• img-fluid

    NIA रेड में बड़ा खुलासा, ‘जबलपुर में ISIS की एंट्री, 2050 तक भारत को इस्लामिक बनाने का लक्ष्य’

  • May 27, 2023

    जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और एटीसी की संयुक्त रेड में एक बड़ा खुलासा हुआ है. पाकिस्तान के आईएसआईएस ने भारत में बड़ा नेटवर्क बनाते हुए साल 2050 तक भारत को इस्लामिक देश बनाने का टारगेट रखा है.

    इसके लिए उसने मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों और शहरों में अपने नेटवर्क का विस्तार किया है. शनिवार को भोपाल और दिल्ली के अधिकारियों ने एडवोकेट ए उस्मानी के घर पर छापेमारी की है. उस छापेमारी के दौरान यह खुलासा हुआ है.

    एटीएस और एनआईए के अफसरों और पुलिस टीम ने इस मुस्लिम बहुल इलाके को पूरी तरह से घेर लिया था और पूरे इलाके को सील कर दिया था और उसके बाद लगातार छापेमारी की गयी थी. आरोपी पर विदेशी फंडिंग में लिप्त होने का भी आरोप है.

    छापेमारी के दौरान अधिकारियों को कई अहम दस्तावेज और कागजात भी जब्त किये गये हैं और जो कागजात मिले हैं. उससे पाकिस्तानी संगठन आईएसआईएस की मौजूदगी का पता चलता है. खुफिया सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार आईएसआईएस ग़ज़बाई हिन्द मुहिम के तहत जबलपुर में अपना नेटवर्क फैलाया था.

    अधिवक्ता ए उस्मानी के बेटे ने संभाल रखी थी आईएसआईएस की कमान

    प्राप्त जानकारी के अनुसार एएनआई ने जिस अधिवक्ता ए उस्मानी के घर पर छापेमारी की है. उसके बेटे ने आईएसआईएस की कमान संभाल रखी थी और साल 2050 तक भारत को इस्लामिक देश बनाने का टारगेट रखा गया था.


    आला खुफिया अधिकारी के अनुसार अधिवक्ता ए उस्मानी के बेटे द्वारा जबलपुर में रहकर युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही थी. उन युवाओं को ब्रेनवॉश किया जाता था और इस्लामिक आंतकवाद और जिहाद की जानकारी दी जाती थी.

    युवाओं को कुल तीन तीन स्टेज की ट्रेनिंग दी जाती थी. इसमें सोशल मीडिया के माध्यम व्टॉसऐप और फेसबुक जैसे माध्यम का भी इस्तेमाल किया जाता है. इसका संगठन का उद्देश्य था कि पहले समूह बनाकर युवाओं को अभियान से जोड़ा जाता था.

    लव जिहाद को बढ़ावा देने और हिंदुओं लड़कियों को मुस्लिम बनाने का टारगेट

    लव जिहाद बढ़ाने हिंदू लड़कियों को टारगेट किया जाता है. इसके लिए संगठन की ओर से अच्छा दिखने वाले युवाओं का चयन किया जाता था. ये युवक हिंदुओं लड़कियों को अपनी जाल में फंसाते थे और कुछ युवक हिंदु लड़कियों को गर्भवती कर उसे छोड़ भी देता था.

    एनआईए द्वारा हिरासत में लिए गये आरोपी आदिल और अन्य मुस्लिम युवकों के मोबाइल जब्त किये गये हैं. सभी के फोन में उनकी हिंदू गर्लफ्रेंड की तस्वीरें मिली हैं. मिली तस्वीरों और टेस्ट से यह पता चलता है कि अधिकतम जैन और ब्राह्मण समाज की युवतियो को फंसाया गया था. आदिल के कब्जे से प्रतिबंधित एसएलआर राइफल और कारतूस मिले हैं.

    दिल्ली में दायर एक एफआईआर के बाद एनआईए की टीम ने टेरर फंडिंग और युवाओं को बरगलाने के मामले में यह जांच शुरू की थी और छापेमारी की थी, लेकिन छापेमारी के बाद जो बातें सामने आई है. उसने पूरे मामले को एक नया मोड़ दिया है.

    Share:

    भारत में BGMI ने फिर की वापसी, 10 महीने से लगा बैन हटा, कंपनी ने किया कंफर्म

    Sat May 27 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। यदि आप भी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के दीवाने हैं और बेसब्री से गेम की वापसी की वापसी का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। करीब 10 महीने के इंतजार के बाद आखिरकार BGMI की प्ले-स्टोर पर वापसी हो गई है। पिछले साल BGMI को भारत सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved