img-fluid

कानपुर मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा, पत्नी ने ही दबाया था BJP नेता का गला!

December 02, 2023

नई दिल्ली: अवैध संबंधों (illicit relations) में बीजेपी नेता की गला घोंटकर हत्या (BJP leader murdered by strangulation) कर दी गई. हत्यारा कोई और नहीं बीजेपी नेता की पत्नी और उसका प्रेमी निकला. पुलिस ने आरोपी महिला की स्नेप चैट (Snap chat of the accused woman) खंगाली थी, जिससे यह खुलासा हुआ. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है. कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. दरअसल, घटना गोविंद नगर पुलिस थाना क्षेत्र की है. वार्ड 14 के रहने वाले मुकेश नारंग बीजेपी नेता थे. पार्टी ने उन्हें बूथ अध्यक्ष बनाया हुआ था. 24 नवंबर को मुकेश का शव अपने ही घर में मिली थी. मुकेश की पत्नी दिव्या ने पुलिस को बताया था कि वह पड़ोस में गई थी. जब घर आई तो मुकेश जमीन पर पड़े हुए थे. दिव्या का कहना था कि मुकेश ने सल्फाश की गोलियां खाकर आत्महत्या की है. दिव्या ने किसी पर शक भी जाहिर नहीं किया था और ना ही हत्या किए जाने की बात की थी. पुलिस ने भी घटना को आत्महत्या समझ कर मुकेश का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया था. इसके बाद मुकेश का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था.

मगर, मुकेश के परिवारवालों ने उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई थी. मुकेश के दोस्त का कहना था कि वह राजनीति में बहुत एक्टिव था. बीजेपी नेता सतीश महाना से लेकर कई बड़े नेताओं से मुकेश का अच्छा संपर्क था. साथ ही वह युवाओं में काफी प्रसिद्ध भी था. मामले पर जानकारी देते हुए डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि परिवार के कहने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर खुलासा हुआ कि मुकेश की मौत सल्फाश की गोलियों के कारण नहीं हुई थी. उसे गला दबाकर मारा गया था. पीएम रिपोर्ट में मुकेश को नींद को गोलियां देने का भी खुलासा हुआ था. पुलिस जब मौके पर पहुंची थी तो मुकेश के शव पर चोट के निशान नहीं थे. उसके शव के पास काफी सारी सल्फाश की गोलियां बिखरी पड़ी थी.


डीसीपी ने आगे बताया कि पूछताछ के दौरान मुकेश की पत्नी दिव्या का बार-बार अपने बयान बदल रही थी. उसका कहना था कि मुकेश ने आत्महत्या की है, वो परेशान चल रहे थे. बाद में उसने कहा कि कोई क्यों ही मुकेश की हत्या करेगा. अगर, किसी ने मारा होता है तो मुझे पता नहीं. मैं तो जब अपने देवर के साथ घर पहुंची थी तब मुकेश का शव पड़ा हुआ था. डीसीपी ने बताया कि इस मामले में फॉरेंसिक जांच भी कराई गई थी. साथ ही दिव्या के मोबाइल की भी छानबीन की गई थी. इस दौरान उसकी कौशाम्बी के रहने वाले 19 साल के संजय पाल से की हुई चैट मिली. दोनों के बीच अफेयर चल रहा था. इंवेस्टिगेशन में भी पता चला कि जिस दिन मुकेश की मौत हुई थी. उस वक्त संजय की लोकेशन मुकेश के घर के पास ही थी. पुलिस ने संजय को कौशाम्बी से पकड़ा. उससे पूछताछ की. खुलासा हुआ कि संजय और दिव्या के बीच लव अफेयर है. संजय ने कहा कि दिव्या की उम्र उससे ज्यादा है. दोनों ने साथ में स्कूलिंग की थी और कॉलेज भी आते-जाते थे. दोनों पड़ोसी भी हैं.

Share:

जल्द सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल! भारत ने उठाया ये बड़ा कदम

Sat Dec 2 , 2023
नई दिल्ली: देश में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly elections of 5 states) निपटने के बाद अब सबकी निगाहें 2024 के आम चुनाव (2024 general elections) पर लगी हैं. इस बीच बड़ी खबर ये है कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol and diesel prices) नीचे आ सकती हैं. इसकी वजह भारत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved