• img-fluid

    CM मोहन यादव के 10 भरोसेमंद अफसरों को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, संभागों की समीक्षा कर सौंपेंगे रिपोर्ट

  • December 23, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) को आज पूरे 10 दिन हो गए हैं. सीएम मोहन यादव अब धीरे-धीरे एक्शन मोड में आ नजर रहे हैं. सीएम ने अब 10 अफसरों को 10 संभागों की जिम्मेदारी दी है. यह अफसर सीएम मोहन यादव को अपने-अपने संभाग और जिले की हर छोटी-बड़ी गतिविधि से अवगत कराएंगे.

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिन 10 अफसरों को संभागों की जिम्मेदारी दी है उनमें भोपाल संभाग की जिम्मेदारी मोहम्मद सुलेमान की होगी, जबकि जबलपुर संभाग की जिम्मेदारी विनोद कुमार, रीवा की जेएन कंसौटिया, उज्जैन डॉ. राजेश राजौरा, सागर एसएन मिश्रा, इंदौर मलय श्रीवास्तव, नर्मदापुरम अजीत केसरी, शहडोल अशोक वर्णवाल, चंबल मनु श्रीवास्तव और ग्वालियर संभाग की जिम्मेदारी केसी गुप्ता को दी गई है. यह अफसर अपने-अपने संभाग की गतिविधियों से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को अवगत कराएंगे.


    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अफसरों को जो जिम्मेदारी दी है उसमें इन अफसरों को सीएम बैठकों के निर्देशों का संभाग में क्रियान्वयन कराना होाग. जिला-संभाग और शासन में समन्वय करना होगा. दो महीने में कम से कम एक बार संभाग के जिलों का दौरा करना अनिवार्य होगा. हर महीने एक बार वीडियो कांफ्रेंसिंग से संभागीय समीक्षा करना होगी. जिले की योजनाओं का प्राथमिकता से अपने संभाग में क्रियान्वयन करना होगा.

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने गृह जिले उज्जैन की जिम्मेदारी डॉ. राजेश राजौरा को दी है. बता दें डॉ. यादव के सीएम बनने के बाद राजेश राजौरा ने सबसे पहले धार्मिक स्थलों में अनियंत्रित और अनियमित लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध की फाइल पर हस्ताक्षर कराए थे. अब सीएम के गृह जिले की जिम्मेदारी राजेश राजौरा के पास है.

    Share:

    बलूचिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ भड़की विरोध की आग, सड़कों पर उतरे लोग

    Sat Dec 23 , 2023
    नई दिल्ली: एक बार फिर पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ विरोध की आग भड़क गई है. खुजदार, नाल और वाध शहर में पूरी तरह से बंद हड़ताल देखी गई, जबकि इस्लामाबाद में तुरबत लॉन्ग मार्च में भाग लेने वालों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ क्वेटा और बलूचिस्तान के अन्य हिस्सों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved