img-fluid

टीम इंडिया की कोचिंग में बड़ा फेरबदल, राहुल द्रविड़ नहीं जाएंगे चीन, पूर्व दिग्गज को मिली अहम जिम्मेदारी

August 27, 2023

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Teem India) एशिया कप (Asia Cup) के साथ-साथ वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) की तैयारी में जुटी हुई है. एशिया कप के मुकाबले 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan and Sri Lanka) में होने हैं. वहीं वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाना है. ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार एशियन गेम्स में खेलती हुए दिखेगी. मुकाबले 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन में होने हैं. गेम्स में राहुल द्रविड़ बतौर कोच टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे. इस दौरान वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में एनसीए के हेड और पूर्व भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण को यह जिम्मेदारी दी गई है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, वीवीएस लक्ष्मण बतौर चीफ कोच टीम के साथ चीन जाएंगे. इसके अलावा बतौर बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले और बतौर फील्डिंग कोच मुनिश बाली भी भारतीय टीम के साथ एशियन गेम्स का हिस्सा होंगे. महिला टीम की बात करें तो, ऋतिकेश कानिकतर को एशियन गेम्स के लिए महिल टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. कानिकतर ने टीम इंडिया की ओर से 2 टेस्ट और 34 वनडे खेले हैं. वे फरवरी में साउथ अफ्रीका में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम के साथ थे. राजीब दत्ता बतौर बॉलिंग कोच और सुभादीप घोष बतौर फील्डिंग कोच महिला टीम के साथ चीन जाएंगे.


इस बीच बीसीसीआई की एजीएम 25 सितंबर को मुंबई में होने जा रही है. अंतिम एजीएम 2022 में 18 अक्टूबर को हुई थी. एशियन गेम्स की बात करें, तो भारतीय महिला और पुरुष टीम पहली बार इसमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट को तीसरी बार गेम्स में शामिल किया गया है. यहां टी20 फॉर्मेट के आधार पर मुकाबले होने हैं. भारतीय टीम को सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिली है. गेम्स में पहली बार 2010 में क्रिकेट को शामिल किया गया था. तब मेंस कैटेगरी में बांग्लादेश ने गोल्ड तो अफगानिस्तान की टीम सिल्वर मेडल जीतने में सफल रही थी. पाकिस्तान को ब्रॉन्ज मिला था. 2014 में श्रीलंका ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. अफगानिस्तान को सिल्वर जबकि बांग्लादेश को ब्रॉन्ज मेडल मिला था.

महिला कैटेगरी के रिकॉर्ड को देखें, तो 2010 और 2014 दोनों ही बार पाकिस्तान की टीम गोल्ड मेडल पर कब्जा कर चुकी है. दोनों की बार बांग्लादेश की महिला टीम ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया. 2010 में जापान को जबकि 2014 में श्रीलंका की टीम ब्राॅन्ज मेडल जीतने में सफल रही थी. एशिया गेम्स में दोनों कैटेगरी के कुल 12 मेडल की बात करें, बांग्लादेश ने 4 तो पाकिस्तान को 3 मेडल मिला है. श्रीलंका और अफगानिस्तान ने 2-2 मेडल जीते हैं. जापान को एक मेडल मिला है.

Share:

चार नंबर में कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने गौड़ खेमे ने दिखाई ताकत

Sun Aug 27 , 2023
इन्दौर। चार नंबर विधानसभा (Indore No.4 Vidhansabha seat) में गौड़ परिवार को फिर से टिकट दिए जाने की मांग कई नेता कर रहे हैं। चार नंबर की अयोध्या अभी भी मजबूत है, यह बताने के लिए कल कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने गौड़ खेमे ने दस्तूर गार्डन में अपनी ताकत दिखाई। सम्मेलन में चार नंबर के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved