• img-fluid

    Elon Musk को बड़ी राहत, Apple और Amazon नहीं रोकेंगे विज्ञापन

  • December 04, 2022

    नई दिल्ली: ऐपल से लेकर अमेजन के साथ बढ़ते टकारव के बीच एलन मस्क को बड़ी राहत मिली है. न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के अनुसार, एलन मस्क ने रविवार को बताया कि ऐपल ने ट्विटर पर विज्ञापन फिर से शुरू कर दिया है. इस रिपोर्ट में कहा गया कि अमेजन ने भी हर साल करीब 100 मिलियन डॉलर में ट्विटर पर फिर से एडवरटाइज शुरू करने की योजना बना रहा है. हालांकि, Amazon, Apple और Twitter ने सार्वजनिक रूप से इस पर कुछ नहीं कहा है.

    ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने ट्विटर स्पेसेस की बातचीत के दौरान इस बात की जानकारी दी है. यह खबर ऐपल और अमेजन समेत अन्य विज्ञापनदाताओं और ट्विटर के बीच चल रही तनातनी के बीच आई है और इससे यह संकेत मिल रहा है कि हालात अब सामान्य होते जा रहे हैं. एलन मस्क ने ट्विटर स्पेसेस चैट के दौरान अपने निजी विमान से दो घंटे से अधिक समय तक बात की. इस दौरान करीब 90 हजार से ज्यादा लोगों ने उन्हें सुना.

    एलन मस्क बोले- दूर हुई गलतफहमी
    इस महीने की शुरुआत में एलन मस्क ने आईफोन निर्माता ऐप्पल के सीईओ टिम कुक से मुलाकात की थी. मस्क ने ट्विटर पर इस दोनों के बीच हुई बातचीत को लेकर एक वीडियो भी शेयर किया था. मस्क ने लिखा कि हम दोनों के बीच “अच्छी बातचीत” हुई और “ट्विटर को ऐप स्टोर से संभावित रूप से हटाए जाने के बारे में गलतफहमी को दूर किया.” ऐपल के सीईओ ने कहा कि ऐपल ने ऐसा करने पर कभी विचार नहीं किया.”


    इससे पहले एलन मस्क ने आरोप लगाया था कि, आईफोन निर्माता पर ऐपल ट्विटर पर विज्ञापन रोकने और ऐप स्टोर से ट्विटर को हटाने की धमकी दी है. एलन मस्‍क ने एक ट्वीट के जरिये ऐपल के सीईओ टिम कुक पर भी निशाना साधा था. मस्‍क ने लिखा- ऐपल ने टि्वटर के ज्‍यादातर विज्ञापन बंद कर दिए हैं. क्‍या वे अमेरिका में फ्री स्‍पीच को पसंद नहीं करते हैं?

    ऐपल ने घटा दी थी ट्विटर पर विज्ञापनों की संख्या
    एक आंकड़े के अनुसार, ऐपल ने टि्वटर पर अपने विज्ञापन की संख्‍या आधी कर दी है. ऐपल ने अक्‍टूबर 16 से अक्‍टूबर 22 के बीच जहां टि्वटर को 2,20,800 डॉलर का एडवरटाइज दिया था, वहीं 10 नवंबर से 16 नवंबर के बीच यह रकम घटकर 1,31,600 डॉलर हो गई है.
    बता दें कि जब से मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है, तब से कई कंपनियों ने ट्विटर पर विज्ञापन देने पर रोक लगा दी है. इनमें जनरल मिल्स और फाइजर जैसी कंपनियां शामिल हैं. लेकिन रविवार को मस्क ने ट्विटर पर लौटने के लिए विज्ञापनदाताओं को धन्यवाद देते हुए एक ट्वीट किया.

    Share:

    AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल ने मांगी माफी, हिंदू महिलाओं पर की थी विवादित टिप्पणी

    Sun Dec 4 , 2022
    गुवाहाटी: एआईयूडीएफ सुप्रीमो और असम से लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कथित रूप से हिंदू समुदाय को निशाना बनाने वाली अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है और कहा है कि वह इसकी वजह से पैदा हुए विवाद से ‘शर्मिंदा’ हैं. राज्य भर में उनके खिलाफ पुलिस शिकायतें दर्ज की गई हैं. हालांकि, उन्होंने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved