• img-fluid

    आर्थिक संकट के बीच पाकिस्‍तान को बड़ी राहत, यहां से भरेगा खाली खजाना

  • June 23, 2022

    नई दिल्‍ली । आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से जल्द बड़ी राहत मिल सकती है. आईएमएफ और पाकिस्तान के बीच बेलआउट पैकेज के तहत रुकी हुई धनराशि (money) जारी करने को लेकर बातचीत आगे बढ़ी है. दोनों पक्षों ने इसकी जानकारी दी.

    दरअसल, पाकिस्तान ने आईएमएफ के साथ 2019 में एक करार किया था जिसके तहत उसे छह अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज दिया जाना था लेकिन तय शर्तों का पालन नहीं करने पर आईएमएफ ने यह धनराशि बीच में ही रोक दी थी.

    2019 में हुए इस समझौते के बाद से अब तक पाकिस्तान को इस पैकेज से आधी ही धनराशि मिल पाई है.लेकिन अब आईएमएफ की कई शर्तों का पालन करने को लेकर सहमति जताने के बाद रुकी हुई धनराशि जारी होने का रास्ता साफ हो गया है.


    इसके साथ ही पाकिस्तान को यह भी उम्मीद है कि आईएमएफ इस बेलआउट पैकेज की रकम बढ़ाएगा.

    आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आईएमएफ की इन शर्तों के तहत पाकिस्तान पेट्रोलियम पर 50 रुपये प्रति लीटर का शुल्क लगाने पर सहमत हो गया है. इस शुल्क को पाकिस्तान अगस्त 2022 से धीरे-धीरे बढ़ाएगा.

    पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, सरकार हर साल 15 करोड़ रुपये की आय करने वाली कंपनियों और लोगों पर एक फीसदी, सालाना 20 करोड़ की आय करने वालों पर दो फीसदी, सालाना 25 करोड़ की आय करने वालों पर तीन फीसदी और सालाना 30 करोड़ की आय करने वालों पर चार फीसदी का आयकर सहायता शुल्क (Income Support Levy) लगाने का फैसला किया है.

    वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्मायल ने कहा, हमें सालाना छह लाख से 12 लाख रुपये की कमाई करने वालों पर 2.5 फीसदी का टैक्स लगाने की आईएमएफ की मांग भी माननी पड़ी.

    आईएमएफ से पाकिस्तान को दिए गए इस बेलआउट पैकेज की अवधि 39 महीने है, पाकिस्तान को इसकी अवधि में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है.

    यह बयान ऐसे समय में सामने आए हैं, जब पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था वित्तीय संकट से जूझ रही है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से समाप्त हो रहा है और पाकिस्तानी रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है.

    पाकिस्तान में आईएमएफ की प्रतिनिधि एस्थर पेरेज रुइज ने कहा, आगामी सालों में आर्थिक स्थिरता के लिए नीतियों को लेकर आईएमएफ अधिकारियों और सरकार के बीच चर्चा जारी रहेगी. वित्त वर्ष 2022-2023 के बजट को लेकर भी बातचीत हुई.

    पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्मायल ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच मंगलवार को बातचीत हुई. इस दौरान बजट और राजकोषीय लक्ष्यों को लेकर सहमति बनी लेकिन मौद्रिक लक्ष्यों को लेकर अभी सहमति होनी बाकी है.

    उन्होंने बताया, मुझे लगता है कि अगले एक साल में इस बेलआउट पैकेज की अवधि बढ़ाई जाएगी या फिर कर्ज की राशि बढ़ाई जाएगी.

    बता दें कि मिफ्ताह इस्मायल ने अप्रैल में आईएमएफ अधिकारियों के साथ मुलाकात में बेलआउट पैकेज की राशि और अवधि बढ़ाने को कहा था.

    आईएमएफ ने इस पैकेज की आखिरी किस्त पाकिस्तान को फरवरी में दी थी. इससे अगली किस्त की मार्च में समीक्षा होनी थी लेकिन इस बीच उस समय प्रधानमंत्री रहे इमरान खान ने पेट्रोल और डीजल पर सब्सिडी बढ़ा दी थी. लेकिन इमरान खान के सत्ता से हटने के बाद शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री बनने पर पेट्रोल और डीजल पर लगाई गई सब्सिडी हटा दी थी.

    Share:

    रूस-यूक्रेन जंग के बीच चीन के 29 लड़ाकू विमानों की घुसपैठ, ताइवान ने खदेड़ा

    Thu Jun 23 , 2022
    ताइपे: यूक्रेन पर रूस के आक्रमण (Russian invasion of Ukraine) के कारण चीन को भी मौका दिखने लगा है. यही वजह है कि पिछले 19 दिनों में दो बार चीनी लड़ाकू विमानों (Chinese Planes Infiltrated in Taiwan) ने ताइवान में घुसपैठ की है. चीन ने बुधवार को अपने 29 लड़ाकू विमान ताइवान की तरफ भेजें. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved