• img-fluid

    महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिलने की उम्‍मीद, सरकार के इस कदम से सस्‍ता हो सकता है आटा

  • January 27, 2023

    नई दिल्ली। महंगाई (Dearness) के मोर्चे पर आम आदमी को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि गेहूं के भाव (Wheat Prices) में गिरावट आने के आसार हैं. व्यापार जगत और बाजार (business world and market) के सूत्रों के अनुसार, सरकार (Government) ने खुले बाजार में 30 लाख टन गेहूं बेचने का जो फैसला लिया है इससे गेहूं और गेहूं के आटे की कीमतों में 4 से 6 रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट आ सकती है.

    बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, गेहूं और उसके आटे की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार ने बुधवार को अपने बफर स्टॉक से 30 लाख टन गेहूं को खुले बाजार में बेचने का ऐलान किया था. इस गेहूं को भारतीय खाद्य निगम (FCI) के जरिए अगले 2 महीनों में विभिन्न माध्यमों से बेचा जाएगा.


    आटा मिल मालिकों को बेचा जाएगा गेहूं
    यह गेहूं आटा मिल मालिकों (flour mill owners) को ई-नीलामी के जरिए बेचा जाएगा. वहीं, गेहूं पीसकर आटा बनाने और उसे जनता तक 29.50 रुपये के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में पहुंचाने के लिए एफसीआई गेहूं को पब्लिक सेक्टर यूनिट्स, सहकारिता संघ और अन्य संस्थाओं को 23.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचेगा.

    जानकारों को भाव गिरने की उम्मीद कम
    हालांकि, गेहूं के भाव में बड़ी गिरावट की संभावना सीमित लगती है और कीमतें 2023-24 (अप्रैल से मार्च) के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 21.25 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर बनी रहेंगी. बाजार से जुड़े सूत्रों ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार 2023-24 के लिए एमएसपी से अधिक बोनस की घोषणा नहीं करता है, तब तक नए विपणन सत्र में अपने भंडार को फिर से भरने के लिए केंद्र के कार्य को मुश्किल बना सकता है.

    हालांकि, अन्य लोगों का मानना ​​है कि एक बार जब नई गेहूं की फसल बाजार में आनी शुरू हो जाती है, तो मध्य प्रदेश को छोड़कर सभी उत्पादक राज्यों में कीमतें एमएसपी से नीचे गिर सकती हैं, बशर्ते उत्पादन अच्छा हो.

    बता दें कि देश के प्रमुख शहरों में गेहूं की औसत कीमत बुधवार को 33.43 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी, जबकि पिछले साल इसी अवधि में भाव 28.24 रुपये प्रति किलोग्राम था. वहीं, इस साल गेहूं के आटा की औसत कीमतें 37.95 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गईं और पिछले साल भाव 31.41 रुपये प्रति किलोग्राम था.

    Share:

    पाकिस्तान में तेजी से बढ़ रहा आर्थिक संकट, IMF की टीम इस महीने के अंत में करेगी दौरा

    Fri Jan 27 , 2023
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान इनदिनों कठिन दौर गुजर रहा है। आटे की किल्लत के चलते हालात काफी खराब हैं। पूरे देश में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है। खाद्य पदार्थ के अलावा पेट्रोल-डीजल, सिलेंडर गैस, फल और सब्जियों के दाम तक सातवें आसमान पर हैं। पाकिस्तान की जनता को राहत मिलती हुई नजर नहीं आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved