img-fluid

मंहगाई से बड़ी राहत, आज से 172 रुपये सस्ता हुआ कॉमर्शियल LPG सिलेंडर, देखें नई कीमत

May 01, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। मजदूर दिवस यानी 1 मई को एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) सस्ता हो गया है। आज दिल्ली से लेकर कानपुर, पटना, रांची, चेन्नई (Kanpur, Patna, Ranchi, Chennai) तक एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) के 171.50 रुपये सस्ता हो गया है। नए रेट आज ही अपडेट हुए हैं। एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी सिर्फ कॉमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) में हुई है। आज से दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1856.50 रुपये, कोलकाता में 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये में मिलेगा। दूसरी ओर 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अभी एक अप्रैल 2023 को भी कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में करीब 92 रुपये सस्ता हुआ था। हालांकि उससे पहले एक मार्च को एक झटके में ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए थे। कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट पूरे साल घटते-बढ़ते रहे। एक मई 2022 को 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2355.50 रुपये में मिल रहा था। आज इसकी कीमत घटकर 1856.50 रुपये रह गई है। यानी पिछले एक साल में इसकी कीमतों में केवल दिल्ली में ही 499 रुपये की राहत मिली है।


1 मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट
दिल्ली 1103
कोलकाता 1129
मुंबई 1112.5
चेन्नई 1118.5
पटना 1201
लेह 1340

श्रीनगर 1219
आईजोल 1255
अंडमान 1179
अहमदाबाद 1110
भोपाल 1118.5
जयपुर 1116.5
बेंगलुरू 1115.5

कन्या कुमारी 1187
रांची 1160.5
शिमला 1147.5
डिब्रूगढ़ 1145
लखनऊ 1140.5
उदयपुर 1132.5
इंदौर 1131
आगरा 1115.5
चंडीगढ़ 1112.5
देहरादून 1122
विशाखापट्टनम 1111

Share:

BJP ने की दिल्ली सरकार को घेरने की तैयारी, CM आवास पर बेमियादी धरना आज से

Mon May 1 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। मुख्यमंत्री निवास (Chief Minister’s Residence) के सौंदर्यीकरण मामले (beautification case) को लेकर भाजपा (BJP) ने पूरी तरह से दिल्ली सरकार (Delhi Government) की घेराबंदी करने की नीति तैयार की है। प्रदेश भाजपा मुख्यमंत्री निवास के करीब अनिश्चितकालीन धरना (indefinite strike) देगी। इस धरना कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा (Harsh […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved