• img-fluid

    श्रीलंका के लिए बड़ी राहत, IMF ने सात अरब डॉलर तक के आर्थिक पैकेज को दी मंजूरी

  • March 21, 2023

    वॉशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के कार्यकारी बोर्ड ने श्रीलंका के लिए आर्थिक राहत पैकेज को मंजूरी दे दी है। अब श्रीलंका की सरकार आईएमएफ, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों (IFI) और बहुपक्षीय संगठनों से सात अरब अमेरिकी डॉलर तक वित्त पोषण हासिल कर सकती है। आईएमएफ ने इस राहत पैकेज को श्रीलंका प्रोग्राम (Sri Lanka program) नाम दिया है।

    श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने आईएमएफ की इस घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड की आज हुई बैठक में श्रीलंका के लिए विस्तारित फंड सुविधा को मंजूरी दी गई। वहीं, राष्ट्रपति विक्रमसिंघे के कार्यालय ने कहा कि अंतरराराष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी बोर्ड ने श्रीलंका के लिए 2.9 बिलियन डॉलर के राहत पैकेज को मंजूरी दे दी है, जो कुल सात बिलियन डॉलर तक वित्त पोषण की पहुंच प्रदान करेगा।


    राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि राहत पैकेज की मंजूरी अंतरराष्ट्रीय पूंजी बाजारों में श्रीलंका की स्थिति को सुधारने और सात दशकों में सबसे खराब वित्तीय संकट से उभरने में मदद करेगा। राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि हमने शुरुआत से ही वित्तीय संस्थानों और अपने लेनदारों के साथ सभी चर्चाओं में पारदर्शिता दिखाई है। मैं आईएमएफ और श्रीलंका के अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के प्रति उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं।

    उन्होंने कहा कि पिछले जुलाई में राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद से श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को स्थिर करना और कर्ज के स्थायी स्तर को हासिल करना उनकी प्राथमिकता रही है। ऐसा करने के लिए हमने कुछ कड़े फैसले लिए हैं, लेकिन हमने सामाजिक सुरक्षा ढांचे को मजबूत किया है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम एक समावेशी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आकर्षक अर्थव्यवस्था विकसित कर सकें।

    राष्ट्रपति ने कहा कि आईएमएफ कार्यक्रम देश के विजन को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उनकी सरकार आईएमएफ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने और ऋण स्थिरता प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

    Share:

    साल में 6.5 फीसदी तक बढ़ गईं दूध की कीमतें, कई तरह की लागत बढ़ने का असर

    Tue Mar 21 , 2023
    नई दिल्ली। खुदरा महंगाई के लगातार छह फीसदी से ऊपर रहने के साथ ही दूध की कीमतों में भी जमकर इजाफा हुआ है। एक साल में इसके दाम में 6.5 फीसदी की बढ़त आई है, जबकि पिछले पांच माह में यह 8 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved