डेस्क: दिल्लीवालों को वीकेंड पर बड़ी राहत मिलने वाली है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर-पश्चिमी भारत और उससे सटे मध्य भारत में अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के भारत से दूर जाने और तेज हवाओं के प्रभाव के कारण होगा. इसलिए अगर आप भी चाहें तो वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं.
IMD वैज्ञानिक ने बताया कि अगले दो दिनों तक उत्तरी भारत में तेज हवाएं चलेंगी, जिसके कारण मौसम में ठंडक बनी रहेगी. दिल्ली में खास तौर पर अगले दो दिनों तक तापमान में कमी देखी जाएगी. इसके बाद, जैसे ही हवाएं शांत होंगी, अगले 4-5 दिनों में उत्तर और मध्य भारत में तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में धूल भरी तेज हवाएं चलने की वजह से दृश्यता में कमी आ सकती है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, जबकि उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम शुष्क रहेगा। इसके लिए उत्तरी भारत में पीला अलर्ट जारी किया गया है.
दूसरी ओर, पूर्वी भारत में मौसम का मिजाज अलग होगा. ओडिशा के अंदरूनी इलाकों में आज से गर्मी की लहर शुरू होने की चेतावनी दी गई है. साथ ही, दक्षिण भारत में गरज के साथ बारिश की गतिविधि बढ़ेगी, जो उत्तरी कर्नाटक और महाराष्ट्र में भारी हो सकती है. पूर्वी भारत के असम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की बारिश और गरज के साथ पीला अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और मौसम की स्थिति के अनुसार तैयारी करने की सलाह दी है.
दिल्ली-एनसीआर के निवासियों के लिए यह राहत की बात है कि गर्मी से कुछ दिनों की निजात मिल सकती है, लेकिन इसके बाद तापमान फिर से बढ़ने की संभावना है. IMD वैज्ञानिक ने कहा, जब तेज हवाएं रुकेंगी, तो अगले 4-5 दिनों में उत्तर और मध्य भारत में तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा। पूर्वी भारत में, खासकर ओडिशा के अंदरूनी इलाकों में, आज से गर्मी की लहर शुरू होगी. दक्षिण भारत में गरज के साथ बारिश की गतिविधि दक्षिण की ओर बढ़ेगी और एक दिन बाद तेज हो जाएगी. यह उत्तरी कर्नाटक और महाराष्ट्र में भारी होगी. उत्तरी भारत में पीला अलर्ट है. पूर्वी भारत, खासकर असम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की गरज के साथ बारिश का अलर्ट और पीला चेतावनी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved