• img-fluid

    EPFO कर्मचारियों को बड़ी राहत, अब आकस्मिक निधन पर नॉमिनी को मिलेगी दोगुनी रकम

  • November 12, 2021

    नई दिल्‍ली । एम्प्लॉय प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने अपने कर्मचारियों और उनके ऊपर आश्रितों को लेकर बड़ा फैसला किया है. दरअसल, EPFO कर्मचारियों की अचानक हुई मौत के बाद उनके नॉमिनी को दोगुनी रकम दी जाएगी. सेंट्रल बोर्ड की ओर से कर्मचारी के आकस्मिक निधन के बाद उनके परिजन को एक्स ग्रेशिया डेथ रिलीफ फंड दिया जाता है, जिसको लेकर ईपीएफओ ने यह राहत दी है. इससे EPFO के देशभर में करीब 30 हजार कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. इस फैसले को लेकर संस्थान ने अपने दफ्तरों में सर्कुलर भी जारी कर दिया है.

    रिपोर्ट्स के अनुसार, सर्कुलर में EPFO ने साफ किया है कि नॉमिनी को मिलने वाली राशि उनके परिजन को नहीं दी जाएगी, जिनकी मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है. अब आकस्मिक निधन से मिलने वाली राशि बढ़कर 8 लाख रुपये हो गई है. इस फंड के तहत, पहले कर्मचारी के आश्रित को सिर्फ 4.20 लाख रुपये ही दिए जाते थे. इस लिहाज से देखें तो तकरीबन दोगुनी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.


    हर तीसरे साल बढ़ सकता है 10 फीसदी अमाउंट
    यह भी निर्णय किया गया है कि हर तीसरे साल पर इस राशि को तकरीबन 10 फीसदी बढ़ाए जाने की कोशिश की जाएगी. बता दें कि EPFO के सदस्यों ने मांग की थी कि कम-से-कम 10 लाख रुपये और अधिकतम 20 लाख रुपये की राशि दी जाए. EPFO के सर्कुलर के अनुसार, अगर कर्मचारी की मौत गैर-कोविड से हुई है तो उसके परिवार या फिर नॉमिनी को 8 लाख रुपये की राशि मिलेगी. यह राशि EPFO के देशभर में मौजूद कर्मचारियों के लिए होगी. यह राशि वेल्फेयर फंड से दी जाएगी. वहीं, अगर कर्मचारी की मौत कोरोना वायरस की वह से हुई होगी तो फिर 28 अप्रैल, 2020 का वाला ऑर्डर लागू होगा.

    EPFO ने पीएफ अमाउंट पर दिया 8.5% इंटरेस्ट
    हाल ही में केंद्र सरकार ने 6.5 करोड़ लोगों के खातों में PF का ब्याज ट्रांसफर कर दिया. आपके पीएफ खाते में भी आ चुका होगा, अगर अभी तक आपको SMS नहीं आया है तो आप घर बैठे आसानी से चेक कर सकते हैं. पिछले कुछ महीनों से लोग खााताधारक PF पर मिलने वाले ब्याज का इंतजार कर रहे थे. EPFO ने इस बार पीएफ अमाउंट पर 8.5 फीसद ब्‍याज दिया है. आप खुद घर बैठे चेक कर सकते हैं कि आपको ब्याज में कितनी रकम मिली है. आप केवल PF खाते के साथ लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से PF ब्याज पता कर सकते हैं.

    Share:

    Share Market: हरे निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स फिर 60 हजार के पार

    Fri Nov 12 , 2021
    नई दिल्ली। तीन दिन की लगातार गिरवाट के बाद आज शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स 341.76 अंक या 0.57 फीसदी अंकों की बढ़त के साथ खुला और एक बार फिर से 60 हजार के स्तर के पास पहुंच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved