• img-fluid

    बड़ी राहत : कोरोना के मामलों में आई कमी, 24 घंटे में मिले 08 हजार नये मरीज

  • November 16, 2021

    नई दिल्ली । देश में कोरोना (corona) के नए मामलों में कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 08 हजार, 865 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 197 लोगों की मौत हुई। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 11 हजार, 971 दर्ज की गई।

    कोरोना के मामलों में पूरे देश में केरल सबसे अधिक चिंता का कारण बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में वहां चार हजार, 547 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान इस राज्य में कोरोना से 57 मौत हुई है।


    केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कोरोना की संक्रमण दर (infection rate) 0.80 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 43 दिनों से संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे ही है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 44 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना से देश में अबतक तीन करोड़, 38 लाख, 61 हजार, 756 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

    देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.27 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 11 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अबतक कुल 62 करोड़, 57 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 112 करोड़, 97 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

    Share:

    7th Pay Commission: कर्मचारियों को नए साल पर मिलेगी खुशखबरी! सैलरी बढ़ने के साथ हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

    Tue Nov 16 , 2021
    नई दिल्ली: कर्मचारियों को फिर से खुशखबरी मिल सकती है. मोदी सरकार त्योहार की तरह नए साल पर भी अपने कर्मचारियों को तोहफा दे सकती है. इससे पहले दिवाली पर मोदी सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. अब चर्चा है कि केंद्र सरकार एक बार फिर कर्मचारियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved