- कल टॉवर पर इक_ा हुए कांग्रेसी-तानाशाह बन गई है मोदी सरकार-रवि भदौरिया
उज्जैन। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से भाजपा सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ की जा रही है। इसके विरोध में कांग्रेसियों ने कल फ्रीगंज घंटाघर पर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया, वरिष्ठ नेता राजहुजूरसिंह गौर ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए और ध्यान भटकाने के लिए विपक्षी नेताओं पर हमले कर रही है और सरकारी एजेंसियों से कार्रवाई करा रही है। धरने में वरिष्ठ नेता भी उपस्थित हुए। धरने को पूर्व सांसद सत्यनारायण पवार, जिला ग्रामीण अध्यक्ष कमल पटेल, माया राजेश त्रिवेदी, अजीत सिंह ठाकुर, चेतन यादव, विवेक यादव, दीपक मेहरा, रवि राय, नाना तीलकर, मकसूद अली, शिव लश्करी, भरत शंकर जोशी, मुजीब सुपारी, लालचंद भारती, सुनील जैन आदि ने संबोधित किया।
अनंत नारायण मीणा, अशोक भाटी, ओम भारद्वाज, हरनामसिंह यादव, चंद्रभान सिंह चंदेल, श्रवण शर्मा, मनीष गोमे, पार्षद गब्बर कुवाल, अर्पित दुबे, प्रेमलता ओम रामी, निकिता परमानंद मालवीय, छोटेलाल मंडलोई, शाहीन मुजीब सुपारी, फिरोज पठान, सादिक खान, इमरान खान, विजय यादव, सोनिया ठाकुर, हरिओम पोरवाल, कुंदन माली, आनंद बागोरिया, हरिशंकर मरमट, गोपाल यादव, तरुण धवन, सुरेश गहलोत, राजेश बाथली, भारत पंड्या, दिनेश भायल, राकेश गिरजे, आनंद मीणा, दीपेश जैन, विशाल यादव, आशीष ठाकुर, मोती भाटी, वरुण शर्मा, मनोज त्रिवेदी, चंचल जीनवाल, बंटी फैज मोहम्मद, फहीम सिकंदर, ललित लुल्ला, धर्मेश जोहरे, अर्पित यादव, गोविंद ठाकुर, वीरेंद्र शर्मा, अशोक भारती, लक्ष्मी नारायण उपाध्याय, योगेंद्र जैन, यश पटेल, संचित शर्मा, निखिल गोठवाल, लक्ष्मण मीणा, संजय मालवीय, दिनेश यादव, देवव्रत यादव, सुनील कछवाय उपस्थित थे। जानकारी प्रवक्ता लालचंद भारती ने दी।