• img-fluid

    उमर से बड़ा व्यक्तित्व

  • November 12, 2022

    अदब तालीम का जौहर है ज़ेवर है जवानी का
    वही शागिर्द हैं जो ख़िदमत-ए-उस्ताद करते हैं।

    पुष्पेंद्र पाल सिंह को उनके नए और पुराने शागिर्द और हालफिलहाल माखनलाल यूनिवर्सिटी में सहाफत के तालिबे इल्म (छात्र) पीपी सर के नाम से बड़े अदब-ओ-एहतराम से पुकारते हैं। स्कूलों और कालिजों में यूं तो कई उस्ताद होते हैं…बाकी चंद उस्ताद ही उस्तादों के उस्ताद होते हैं। गोया के पीपी सर का किरदार और खूबियां उस्ताद लफ्ज़ को मौज़ू बनाती हैं। उनकी अज़ीमुश्शान शख्सियत उस्ताद की अहमियत और शागिर्द-ओ-उस्ताद के दर्मियान के रिश्तों की नौइयत को वाज़ेह करती है। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता और संचार राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में पीपी सर की आमद 1996 में हुई। इसी बरस इने यूनिवर्सिटी के दिल्ली सेन्टर का इंचार्ज बना दिया गया। दिल्ली से 1999 में ये रिटन भोपाल आ गए। फिर शुरू हुआ सहाफ़त (पत्रकारिता) की नई पौध को सींचने और गढऩे का काम। पीपी सर दिलो जान से बच्चों को पढ़ाते। आप साल 2005 में ये यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता विभाग के हेड ऑफ द डिपार्टमेंट हो गए। 1999 से 2015 तक 16 बरस तक इन्होंने सहाफत के हज़ारों तालिब-ए-इल्म बच्चों की तालीम-ओ-तरबियत करी। इस दरमियान इनकी मकबूलियत उरूज पे रही। इस बीच मीडिया इंडस्ट्री में जो बदलाव आ रहे थे उसी के मुताबिक इन्होंने माखनलाल यूनिवर्सिटी में क्वार्क एक्सप्रेस, पेज मेकर, इन डिज़ाइन पर काम सिखाना शुरु किया। पीपी सर ने पत्रकारों की नई पौध को प्रेक्टिकली ज़्यादा अपडेट किया। इंन्ने एक कोर्स में तीन तीन इंटर्नशिप करवाई। नतीजतन यूनिवर्सिटी में लपक प्लेसमेंट हुए।

    



    आज इनके पढ़ाए बच्चे हिंदुस्तान के हर बड़े मीडिया ग्रुप में भेतरीन काम दिखा रय हेँगे। भास्कर, जागरण, पत्रिका से लेके इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के हर नामवर चेनल में इनके शागिर्द मौजूद हैं। अगर ये कहा जाए के पीपी सर हिंदुस्तान के वाहिद ऐसे मक़बूल टीचर हैं जिनके शागिर्द इत्ती बड़ी तादात में नाम कमा रहे हैं तो कुछ गलत न होगा। पीपी सर की उम्र तो 53 बरस है बाकी इस सवा छह फीट लंबे उस्ताद का किरदार उम्र से कहीं ज़्यादा वसी (विराट) है। साल 2015 में सरकार ने इने मध्यप्रदेश माध्यम में प्रधान संपादक की जि़म्मेदारी दे दी है। बाकी इनसे मिलके सलाह मशवरा लेने वाले माखनलाल यूनिवर्सिटी के बच्चे माध्यम भी पहुंच जाते हैं। पीपी सर बताते हैं कि मसरूफियात की वजह से हर बच्चे से मिलना मुमकिन नहीं होता। फिर भी जब भी वक्त मिलता है ये बच्चों को गाइड ज़रूर करते हैं। इनके पुराने और नए शागिर्द इनमे अपने वालिद की सूरत देखते हैं और बरबस ही उनके हाथ इनके क़दमो को छूने के लिए झुक जाते हैं। सागर यूनिवर्सिटी से एमएससी जूलॉजी और एमए सोशियोलॉजी के बाद इंन्ने वहीं से सहाफत में बैचलर डिग्री ली। बाद में सहाफत (पत्रकारिता) की मास्टर डिग्री बनारस हिंदू विवि से ली। पीपी सर ने यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा से डिजिटल जर्नलिज़्म का एक महीने का कोर्स भी करा है। आपने बच्चों को थ्योरी और प्रेक्टिकल के अलावा सिलेबस से बाहर की चीज़ों को को भी सिखाया। भोत उम्दा उस्ताद…बच्चों की रहबरी करते रहिए।

    Share:

    देश में सड़क हादसों का डेटा दर्ज करने में मप्र अव्वल

    Sat Nov 12 , 2022
    22 महीने में 90 हजार दुर्घटनाएं भोपाल। इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेन्ट डेटाबेस (आई रेड एप) पर सड़क हादसों का रिकॉर्ड अपलोड करने में मध्यप्रदेश पूरे देश में सबसे आगे रहा है। प्रदेश में 1 जनवरी 2021 से अब तक यानी 22 महीने में 90 हजार 771 दुर्घटनाओं का डाटा अपलोड किया जा चुका है। प्रदेश में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved