• img-fluid

    बड़ी खबर : Ban होने के बाद भी यूज हो रहा है Tik Tok, जानिए कैसे

  • January 21, 2021

    नई दिल्ली। शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप टिक टॉक (TikTok) समेत कई चाइनीज ऐप्स पर सुरक्षा का हवाला देते हुए पिछले साल भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया। सरकार के बैन के बाद गूगल ने टिकटॉक समेत सभी बैन किए गए ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है। ये ऐप्स ऐपल स्टोर पर भी उपलब्ध नहीं है। हालांकि अभी भी इस ऐप को भारत में काफी लोग एक्सेस कर पा रहे हैं।

    सिमिलर वेब की रिपोर्ट में टिक टॉक को लेकर बड़ा दावा : वेब एनालिटिक्स सर्विस प्रदान करने वाली ऑनलाइन पोर्टल सिमिलर वेब (Similar Web) की तरफ से शेयर किए गए डेटा में इसके सबूत मिले हैं। रिपोर्ट में वेब पोर्टल ने बताया कि टिक टॉक पर बैन के बावजूद दिसंबर 2020 में भारत में सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की तुलना में टिक टॉक पर ज्यादा यूजर्स एक्टिव थे। इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि बैन के बावजूद भी अगस्त और अक्टूबर के बीच एक बार फिर से ऐप के मासिक एक्टिव यूर्जर्स में बढ़ोतरी आई है। सवाल उठता है कि बैन के बाद भी ऐप को आखिर कैसे एक्सेस किया जा रहा है?


    बैन ऐप के नए इंस्टॉल के लिए था : टेक और मीडिया में शुरुआती दौर के सौदों पर केंद्रित बुटीक निवेश बैंक के एमडी उत्कर्ष सिन्हा ने कहा कि तत्काल बैन ऐप के नए इंस्टॉल के लिए था। इसका मतलब ये कि नए यूजर्स टिक टॉक को डाउनलोड नहीं कर सकते। साथ ही अगर किसी ने ऐप को डिलीट कर दिया, तो वो भी उसे फिर से इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि, जिनके पास ऐप है, वे अभी भी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।


    apk फाइल फॉर्मेट में दूसरी वेबसाइट से डाउनलोड संभव : डिजिटल ऑडियो प्लेटफॉर्म खबरी के सह-संस्थापक और सीईओ पुलकित शर्मा कहते हैं कि टिक टॉक पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले लोग ऐप डाउनलोड करने के दूसरे तरीके खोज रहे हैं। apk फाइल फॉर्मेट में दूसरी वेबसाइट से टिक टॉक को अभी भी डाउनलोड किया जा सकता है।

    VPN के जरिए बैन साइट तक पहुंच : साइबर पीस फाउंडेशन के साइबर सिक्योरिटी थिंक टैंक के साथ काम करने वाली साइबर वकील जेनिस वर्गीस ने बताया कि वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के जरिए यूजर किसी भी बैन को दरकिनार कर कंटेंट को आसानी से एक्सेस कर सकता है। उन्होंने कहा कि वीपीएन सेट करने में मदद करने वाले कई ऐप मुफ्त में और आसानी मिल जाते हैं वीपीएन किसी भी बैन साइट तक पहुंचने का सबसे आम तरीका है।

    Share:

    सेंडलवुड ड्रग्स रैकेट मामले में अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

    Thu Jan 21 , 2021
    नई दिल्ली । कर्नाटक में सैंडलवुड ड्रग्स रैकेट मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिन धाराओं के तहत आरोप दर्ज हैं, उसमें एक साल की सजा का प्रावधान है, इसलिए वह जमानत की हकदार हैं। कर्नाटक हाईकोर्ट ने 2 नवंबर, 2020 को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved