चेन्नई। देश को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मैनयुफैक्चरिंग हब बनाने के उद्देश्य से प्रमुख मोबिलिटी प्लेटफॉम्र्स में से एक ओला ने तमिलनाडु में विश्व की सबसे बड़ी स्कूटर फैक्टरी लगाने की घोषणा की। ओला ने 2400 करोड़ की लागत से अपनी पहली फैक्ट्री स्थापित करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। ओला ने बताया कि फैक्ट्री पूरी तरह चालू हो जाने के बाद इस फैक्ट्री से लगभग दस हजार नौकरियों का सृजन होगा जो वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच बड़ी राहत होगी।
ओला ने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा निर्माण संयंत्र होगा और इसकी आरंभिक वार्षिक निर्माण क्षमता लगभग दो मिलियन यूनिट होगी। ओला के अनुसार फैक्ट्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है जो भविष्य के प्रमुख क्षेत्रों जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों, स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने, नौकरियों का सृजन करने के साथ-साथ देश की तकनीकी विशेषज्ञता बढ़ाने के लिए भारत की आयात निर्भरता में कमी को प्रेरित करेगा। यह फैक्ट्री भारत के इलेक्ट्रिक वाहन पारिस्थितिकी तंत्र को भी सक्रिय करेगी और भारत को इलेक्ट्रिक व्हीकल विनिर्माण क्षेत्र में एक प्रमुख देश के रूप में स्थापित करेगी।
ओला का मानना है कि भारत अपने अद्वितीय कौशल, मानव-बल और जनसांख्यिकी के साथ ईवीएस के अत्याधुनिक निर्माण का वैश्विक केंद्र बनेगा। ओला ने कहा कि फैक्ट्री न केवल भारत बल्कि यूरोप, एशिया, लैटिन अमेरिका और दुनिया भर के बाजारों में ग्राहकों की जरूरतें पूरा करेगी। कंपनी आने वाले महीनों में अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहली रेंज लॉन्च करने की तैयारी में भी है। ओला के अध्यक्ष और समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम दुनिया की सबसे बड़ी स्कूटर फैक्ट्री स्थापित करने की अपनी योजनाओं की घोषणा से उत्साहित हैं।
यह ओला के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और हमारे देश के लिए एक गौरवशाली क्षण है क्योंकि हम तीव्रतापूर्वक साझा और स्वामित्व वाली गतिशीलता के लिए दुनिया को स्थायी मोबिलिटी समाधानों की ओर ले जाने के अपने दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। यह दुनिया के सबसे उन्नत विनिर्माण संयंत्रों में से एक होगा। यह कारखाना, भारतीय कौशल एवं मेधा का उपयोग करके वैश्विक बाजार की आवश्यकताएं पूरी करने हेतु विश्वस्तरीय उत्पाद तैयार करेगा।’’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved