मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत (politics) से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसके बाद से सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। खबर के मुताबिक, I.N.D.I.A गठबंधन से 12 छोटे राजनीतिक दल जुड़ सकते हैं। इन 12 दलों में Peasants & Workers party पार्टी, पूर्व सांसद राजू शेट्टी (Raju Shetty) की पार्टी स्वाभिमानी शेतकरी संगठन (Self-respecting farmers organization) सहित अन्य छोटे दल हैं।
महाराष्ट्र के इन 12 छोटे दलों ने MVA से अलग अपना एक ग्रुप बनाया था और बीजेपी (BJP) के खिलाफ अभियान चला रहे थे। हाल ही में शरद पवार और उद्धव ठाकरे (Sharad Pawar and Uddhav Thackeray) ने इस ग्रुप को अप्रोच किया था और इंडिया गठबंधन (India Alliance) को साथ देने की अपील की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved