• img-fluid

    18 नवंबर की बड़ी खबरें

  • November 18, 2024

    1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G20 Summit के लिए ब्राजील पहुंचे, चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग भी मौजूद

    प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) G20 समिट (G20 summit) में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील (Brazil) पहुंच गए हैं. 19वीं G20 समिट का आयोजन 18 और 19 नवंबर को रियो डी जनेरियो (Rio de Janeiro0 में होने जा रहा है. यह पीएम मोदी की तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा का दूसरा पड़ाव है. पीएम मोदी ने ब्राजील पहुंचने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर बताया कि वह जी20 समिट में कई वैश्विक नेताओं से मिलने को लेकर आश्वस्त हैं. पीएम मोदी के ब्राजील पहुंचने पर वहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. वैदिक मंत्रोच्चार और भारतीय शास्त्रीय संगीत के बीच उनका स्वागत हुआ.

    2. दिल्ली में मौसम की सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा, सांस लेना भी मुश्किल; अगले 4 दिन रहेंगे और भारी

    दिल्ली के आसमान(Delhi’s skies) पर छाई प्रदूषण की परत(a layer of pollution) कम होने की बजाय और मोटी होती जा रही है। रविवार को दिल्ली के लोगों ने इस मौसम की सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा (most polluted air of the season)में सांस ली। राजधानी की हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। वहीं, 13 इलाकों का एक्यूआई 450 अंक को पार करके गंभीरतम स्तर (सीवियर प्लस) श्रेणी में पहुंच गया है। राजधानी में पिछले पांच दिनों में प्रदूषण अपने सबसे भयावह चरण में पहुंच गया है। कोहरे की परत के चलते दृश्यता का स्तर भी प्रभावित हो रहा है। प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन, गले और नाक में संक्रमण जैसी तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 441 अंक पर रहा। शनिवार को यह 417 अंक पर था। 14 जनवरी को प्रदूषण का स्तर 447 अंक पर था, जो इस साल का सबसे खराब स्तर है।

    3. Manipur : हिंसा-आगजनी पर उतारु भीड़ ने भाजपा-कांग्रेस दफ्तर में की लूट, सुरक्षा बलों की फायरिंग में 1 की मौत

    मणिपुर (Manipur) के जिरीबाम (Jiribam) जिले में रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. मृतक की पहचान 20 वर्षीय अथौबा (Athouba) नाम के युवक के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उग्र भीड़ और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों (security forces) की ओर से गोलीबारी की गई की थी, जिसमें वह घायल हो गया था. ये घटना जिरीबाम जिले के बाबूपुरा में रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, रविवार की रात उग्र भीड़ ने जिरीबाम जिले के बाबूपुरा में स्थित भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के ऑफिसों में लूटपाट कर तोड़फोड़ की थी. उग्र भीड़ ने संबंधित ऑफिसों से फर्नीचर का सामान बाहर निकालकर उसको जला दिया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भीड़ को तितर-बितर करने और स्थिति से निपटने के लिए गोलीबारी की थी. इस दौरान एक गोली अथौबा को लग गई, जिससे वह घायल हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई. ये घटना जिरीबाम पुलिस स्टेशन से लगभग 500 मीटर की दूरी पर हुई है.


    4. पाकिस्तान लाहौर में 1.4 करोड़ लोगों पर मडराया संकट, जहरीली धुंध के चलते हेल्थ क्राइसिस घोषित

    पाकिस्तान (Pakistan) की पंजाब सरकार (Punjab Government) ने शुक्रवार को स्मॉग को स्वास्थ्य संकट (हेल्थ क्राइसिस) (Health Crisis) घोषित कर दिया है। इसके खतरनाक स्तर से निपटने के प्रयास में प्रांत भर के कई शहरों में कृत्रिम बारिश (Artificial rain in cities) कराई गई। लाहौर में जहरीली धुंध (Toxic smog in Lahore) के चलते लाखों लोग सांस संबंधित संक्रमण से जूझ रहे हैं। यह दूसरी बार है, जब पंजाब सरकार ने कृत्रिम बारिश का इस्तेमाल किया है। पिछले साल भी पंजाब सरकार ने कृत्रिम बारिश कराई थी। पंजाब सरकार ने देर शाम बयान जारी कहा कि पंजाब के झेलम, चकवाल और गुजर खान शहरों में क्लाउड सीडिंग प्रयोग से कृत्रिम बारिश कराई गई।

    मणिपुर (Manipur) में शांति बहाले के लिए केंद्र सरकार (Central Government) एक्शन में दिखाई दे रही है. मणिपुर हिंसा पर आज गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) में अमित शाह (Amit Shah) की अहम बैठक (Important Meeting) है. वहीं, इंफाल में भारतीय सेना और असम राइफल्स के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला है. इस मार्च के जरिए शांति बनाने की कोशिश की जा रही है. तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में कर्फ्यू लगा हुआ है. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम देखी गई है, सुरक्षाकर्मियों जबरदस्त तैनाती. वहीं, मुख्यमंत्री आवास और राजभवन के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. भारतीय सेना और स्पीयर कोर की असम राइफल्स इकाइयों ने सुरक्षाबलों के साथ इंफाल के संजेनथोंग, खुरई लामलोंग ब्रिज, थोंगजू ब्रिज, कोइरेंगेई, कांगला वेस्टर्न गेट, केशमपट, चुंगथम, सलाम मयाई लीकाई, कोंथूजाम, मयांग इम्फाल, हियांगथांग, नाम्बोल, मंत्रिपुखरी, बाबूपारा, वांगजिंग, थौबल और लिलोंग के इंफाल पूर्व, इंफालल पश्चिम और थौबल जिलों में फ्लैगमार्च किया है.

    6. पहले एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत, अब कांग्रेस-भाजपा ने जवाब देने के लिए मांगा 7 दिन का समय

    भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने हाल ही में झारखंड और महाराष्ट्र में एक-दूसरे के खिलाफ आचार संहिता (Code of Conduct) के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) के सामने शिकायतें दर्ज कराई थीं। अब दोनों ही पार्टियों ने इन शिकायतों (Complaints) पर जवाब देने के लिए आयोग से 7 दिन का समय और मांगा है। बताया गया है कि चुनाव आयोग ने शनिवार को दोनों पार्टियों के अध्यक्षों से उनके नेताओं के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर जवाब दर्ज कराने को कहा था। ईसी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और कांग्रेस के प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को अलग-अलग चिट्ठियां भेजकर उनसे एक-दूसरे की शिकायत पर जवाब देने को कहा था। चुनाव आयोग ने इसके लिए दोनों राजनीतिक दलों के प्रमुखों से 1 बजे तक औपचारिक जवाब मांगा था। अब दोनों पार्टियों ने शिकायतों पर जवाब भेजने के लिए आयोग से 7 दिन का समय और मांगा है।


    7. मणिपुर में ‘ऑल आउट’ एक्शन प्लान, 24 घंटे चलेगा ऑपरेशन, अब रवाना होंगे CRPF के 4000 जवान

    मणिपुर (Manipur) में जारी हिंसा के बीच केंद्र सरकार (Central Government) ने अब बड़ा कदम उठाया है। इस बार ‘ऑल आउट’ (All Out) एक्शन प्लान का मसौदा तैयार किया गया है। देश के सबसे बड़े केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CRPF) को लीड रोल में रखा जाएगा। केंद्र सरकार में विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, मणिपुर में 24 घंटे ऑपरेशन (Operation) शुरु होगा। विद्रोहियों और हिंसक वारदातों में शामिल लोगों को उनके ठिकानों से बाहर निकाला जाएगा। पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिपुर में अर्धसैनिक बलों के 2,500 अतिरिक्त जवानों (Soldiers) की तैनाती की थी। केंद्रीय बलों की 20 कंपनियों में से सीआरपीएफ की 15 और बीएसएफ (BSF) की पांच कंपनियां शामिल थीं। अब बच्चों व महिलाओं सहित छह लोगों मौत के बाद सीआरपीएफ की चालीस अतिरिक्त कंपनियों को मणिपुर में रवाना करने की तैयारी हो रही है। इसके बाद सेना, लोकल पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों की संख्या लगभग एक लाख के पार पहुंच जाएगी।

    8. ‘अपने अधिकारों के लिए जागरुक हों और उनका इस्तेमाल करें’, जेलों में बंद कैदियों की हालत पर जस्टिस ने जताई चिंता

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जज और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (National Legal Services Authority) के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस भूषण रामाकृष्ण गवई (Bhushan Ramakrishna Gawai) ने हाशिये पर पड़े समुदायों को सशक्त बनाने और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने में कानूनी सेवाओं (Legal Services) की महत्वपूर्ण भूमिका पर रविवार (17 नवंबर, 2024) को विस्तार से चर्चा की. उन्होंने जेलों (jails) में विचाराधीन कैदियों (Prisoners) पर भी बात की और कहा कि उन्हें अपने अधिकारों (Rights) को लेकर जागरुक होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 39ए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह समाज के वंचित, हाशिये पर पड़े और कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता के अधिकार की गारंटी देता है और उन लोगों के लिए न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करता है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, जस्टिस गवई ने ये विचार यहां चंडीगढ़ न्यायिक अकादमी में आयोजित राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों के क्षेत्रीय सम्मेलन के दौरान साझा किए, जिसका विषय था- ‘हाशिये पर पड़े लोगों का सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय की ओर एक कदम.’


    9. US में पकड़ा गया लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, हाई-प्रोफाइल अपराधों का है आरोपी

    गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) का भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) अमेरिका में पकड़ा गया है. सूत्रों के मुताबिक, अनमोल को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. अमेरिकी अधिकारियों ने कुछ समय पहले अनमोल के अपने देश में होने की पुष्टि की थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण के लिए एक प्रस्ताव भेजा था. इसके कुछ दिनों बाद यह घटनाक्रम सामने आया है. अनमोल बिश्नोई को सलमान खान के घर बाहर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड सहित कुछ हाई-प्रोफाइल अपराधों में आरोपी के रूप में नामित किया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हाल ही में अनमोल बिश्नोई के बारे में जानकारी देने वाले को ₹10 लाख का इनाम देने की घोषणा की थी. एनआईए ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ 2022 में दर्ज दो मामलों में आरोप पत्र दायर कर दिया है. पिछले महीने, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने स्पेशल मकोका कोर्ट (Maharashtra Control of Organised Crime Act- MCOCA) में यह कहते हुए याचिका दायर की थी कि वह भगोड़े अपराधी अनमोल बिश्नोई की प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू करना चाहती है.

    10. भारत में हर साल गायब हो रहा 69000 करोड़ का फ्री राशन, गरीबों तक नहीं पहुंच रहा अनाज

    भारत में फ्री राशन योजना (free ration scheme) शुरू करने का मकसद गरीबों तक राशन पहुंचाना है. इस योजना के तहत सरकार जरूरतमंदो को फ्री राशन देती हैं. लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या ये राशन सच में गरीबों तक पहुंच रही हैं या कही और इस्तेमाल हो रहा है? जिससे देश को करीब 69,000 करोड़ का नुकसान हो रहा है? ये हम नहीं कह रहे. ये दावा किया गया है इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकनॉमिक रिलेशंस (ICRIER) की रिपोर्ट में. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. ICRIER की इस रिपोर्ट के मुताबिक देश से हर साल करीब 69,000 करोड़ रुपए का राशन गायब हो जाता है, जिससे देश को बड़ा नुकसान होता है. यह राशन उन 81 करोड़ जरूरतमंद लोगों के लिए आता है, जो सरकारी पर मदद पर निर्भर रहते है. इस रिपोर्ट के मुताबिक करीब 2 करोड़ टन चावल और गेहूं जरूरतमंदों तक पहुंचने से पहले ही खुले बाजार में बिक जाता है या कहीं और भेज दिया जाता है.

    Share:

    Lawrence Bishnoi's brother Anmol arrested in US, accused of high-profile crimes

    Mon Nov 18 , 2024
    New Delhi: Gangster Lawrence Bishnoi’s brother Anmol Bishnoi has been arrested in the US. According to sources, Anmol has been detained in California. US officials had confirmed Anmol’s presence in their country some time ago. After this, the Mumbai Police had sent a proposal for the extradition of Anmol Bishnoi. This development has come to […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved