• img-fluid

    बड़ी खबर : 16 बीमारियों से जूझ रहे है लालू प्रसाद यादव

  • January 24, 2021

    नई दिल्ली। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को लगातार तबीयत बिगड़ने के बाद रांची रिम्स (Ranchi Rims) से दिल्ली एम्स (Delhi Aiims) में शिफ्ट किया गया है। करीब 16 बीमारियों से जूझ रहे आरजेडी मुखिया को एम्स के कार्डियोथोरेसिक सेंटर की कोरोनरी केयर यूनिट (CCU) में भर्ती किया गया है। लालू यादव को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, उनको निमोनिया और फेफड़े में पानी भरने की भी बात सामने आ रही है। ऐसे में बेहतर इलाज के लिए शनिवार को एयर एंबुलेंस से उन्हें रांची से दिल्ली लाया गया।


    रांची रिम्स से दिल्ली शिफ्ट किए गए लालू यादव : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद का करीब ढाई साल से झारखंड की राजधानी रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में विभिन्न रोगों का इलाज चल रहा था। रिम्स के निदेशक डॉक्टर कमलेश्वर प्रसाद ने इससे पहले कहा था कि लालू प्रसाद को बीते दो दिन से सांस लेने में तकलीफ हो रही है। शुक्रवार को उन्हें निमोनिया से पीड़ित पाया गया। उनकी आयु को ध्यान में रखते हुए हमने उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भेजने का फैसला किया गया है।


    निमोनिया समेत कई और बीमारियों से जूझ रहे लालू : लालू यादव को इलाज के लिए AIIMS Delhi भेजे जाने पर रिम्स ने उनकी स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट भी जारी की। रिपोर्ट में कहा गया कि लालू की हालत पहले जैसी ही बनी हुई है और वह स्थिर है। उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन ब्लड की रिपोर्ट में सामान्य इंफेक्शन आया है। HRCT रिपोर्ट में निमोनिया पाया गया है। जिसके बाद राज्य मेडिकल बोर्ड की सलाह पर उन्हें एम्स दिल्ली रेफर किया गया।


    आरजेडी मुखिया को हैं ये 16 बीमारियां : डॉ उमेश प्रसाद ने रिम्स प्रशासन के अधिकारियों को एक रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें बताया गया था कि लालू यादव को कौन-कौन सी बीमारी हैं। रिपोर्ट में बताया गया था कि आरजेडी सुप्रीमो को डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, थैलीसीमिया (रक्त से संबंधित बीमारी), ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में दिक्कत, POST AVR (हृदय से सम्बंधित) बीमारियों से ग्रस्त हैं। इसके अलावा तीन और बीमारियों ने उन्हें जकड़ लिया है। लालू को अब निमोनिया की शिकायत हो गई है। साथ में सांस लेने में दिक्कत है और लंग्स में भी पानी भर गया है।


    निमोनिया के अलावा लालू की सारी रिपोर्ट सामान्य : लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ने के बाद शुक्रवार को अलग-अलग जांच कराई गई थी। इसमें इको कार्डियोग्राफ, एक्स-रे, न्यूमोनिक, कोविड, ब्लड, यूएसजी केयूबीपी और एचआरसीटी शामिल है। इसमें निमोनिया के अलावा सारी रिपोर्ट सामान्य आई थी, लेकिन एचआरसीटी और केयूबीपी में फेफड़ों में संक्रमण का पता चला है।

    Share:

    पंख अभियानः मुख्यमंत्री आज लाड़ली लक्ष्मियों को वितरित करेंगे छात्रवृत्ति

    Sun Jan 24 , 2021
    भोपाल । प्रदेश में बालिकाओं के सशक्तिकरण और उनके अधिकार को लेकर जागरुकता लाना और उन्हें समान अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किशोरी बालिकाओं की सुरक्षा, जागरुकता, जानकारी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जोड़ने के लिए ”पंख अभियान” की शुरुआत की जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved