जकार्ता। कोरोना संकट के बीच डेंगू बुखार से जूझ रही दुनिया के लिए अच्छी खबर आई है। इंडोनेशिया के शोधकर्ताओं ने मच्छर के अंदर एक ऐसे बैक्टीरिया को संक्रमित कराया, जिससे 77 फीसदी तक डेंगू का संक्रमण घट गया। दुनिया से डेंगू का संक्रमण खत्म किए जाने की दिशा में यह ऐतिहासिक सफलता मानी जा रही है। वैज्ञानिकों ने बताया कि जब बैक्टीरिया से संक्रमित करोड़ों मच्छरों को छोड़ा गया तो वहां अन्य जगहों की तुलना में 77 फीसदी डेंगू के मामले घट गए। वैज्ञानिकों के अनुसार यह बहुत बड़ी सफलता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved