नई दिल्ली। पॉप्युलर इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने कुछ और नए फीचर रोलआउट किए हैं। इनमें नए वॉइस रिकॉर्डिंग फीचर के साथ मेसेजिंग और प्रोफाइल फोटो से जुड़ा एक खास फीचर भी शामिल है।
कंपनी काफी समय से इन नए फीचर्स की बीटा टेस्टिंग कर रही थी और अब इन्हें iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। इन फीचर्स को कंपनी वर्जन नंबर 22.2.75 के साथ ऑफर कर रही है। ऐंड्रॉयड यूजर्स को इन फीचर्स के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। फिलहाल आइए जानते हैं कि वॉट्सऐप के इन फीचर्स में क्या कुछ है खास।
नया वॉइस रिकॉर्डिंग फीचर
इस फीचर का यूजर्स को काफी इंतजार था। आईफोन यूजर नए अपडेट के बाद इस फीचर को यूज कर सकेंगे। यह फीचर यूजर्स को वॉइस मेसेज को रिकॉर्ड करते वक्त उसे पॉज और वहीं से रेज्यूम यानी फिर से रिकॉर्डिंग शुरू करने की सहूलियत देता है। इस फीचर का एक फायदा यह भी होगा कि यूजर वॉइस नोट को रिकॉर्ड करते वक्त उसे पॉज करते सुन भी सकते हैं। रिकॉर्डिंग सही न होने पर उसे डिलीट किया जा सकता है और अगर रिकॉर्डिंग सही है, तो उसे वहीं से आगे कंटिन्यू किया जा सकता है।
आपकी मर्जी के बिना कोई नहीं भेज पाएगा वॉट्सऐप मेसेज
यह फीचर iOS 15 में मौजूद Focus Mode का इस्तेमाल करता है। इस फीचर की मदद से iOS 15 यूजर यह तय कर सकते हैं कि उन्हें कौन मेसेज कर सकता है और कौन नहीं। iOS 15 में मिलने वाले इस फीचर के जरिए यूजर अपने आईफोन को DND मोड में डाल सकते हैं। यह फीचर शुरुआत में केवल iMessage ऐप के लिए आता था, लेकिन अब कंपनी ने इसे वॉट्सऐप में भी उपलब्ध करा दिया गया है।
नोटिफिकेशन्स में दिखेगी यूजर की प्रोफाइल फोटो
इस फीचर की खास बात है कि अब iOS 15 यूजर्स को वॉट्सऐप नोटिफिकेशन्स में मेसेज भेजने वाले का फोटो भी दिखेगा। अपडेट से पहले यूजर्स को नोटिफिकेशन्स में केवल यूजर का नाम दिखता था। इस फीचर को यूज करने के लिए आईफोन यूजर्स को iOS 15 या लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved