• img-fluid

    दिल्ली वालों के लिए बड़ी खबर, अब चलेगी केवल खास बाइक टैक्सी, हो रहा बड़ा बदलाव

  • February 22, 2023

    नई दिल्ली: दिल्ली में बाइक टैक्सी का उपयोग करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. अब दिल्ली सरकार अपनी एग्रीगेटर नीति में बड़ा बदलाव कर रही है. इसका फाइनल प्रारूप लगभग तैयार है. जानकारी के अनुसार सरकार अब राष्ट्रीय राजधानी में केवल इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को ही बाइक टैक्सी के तौर पर चलने की परमिशन देगी. सरकार ने ये फैसला प्रदूषण स्तर के बढ़ने को लेकर लिया है.

    टीवी 9 की एक रिपोर्ट के अनुसार पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों से लगातार बढ़ रहे पॉल्यूशन को कम करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं और इनमें से एक अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद और उनके ज्यादा उपयोग पर जोर देने को लेकर है. गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल जीरो एमिशन के मिशन को पूरा करने में कारगर हैं और इनके बढ़ते उपयोग के चलते ही पॉल्‍यूशन का स्तर भी काफी कम दिख रहा है.


    दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि टू व्हीलर के साथ ही थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों के लिए भी एग्रीगेटर नीति में बदलाव किया जा रहा है और ये अंतिम चरण में है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इसे पूरा कर तत्काल लागू भी कर दिया जाएगा. दिल्ली सरकार की इस नीति से उन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा जिनके पास पहले से इलेक्ट्रिक वाहन हैं.

    गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की ओर से कमर्शियल तौर पर यूज किए जा रहे प्राइवेट टू व्हीलर्स पर कार्रवाई भी कर रही है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता हुआ मिलता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उनका चालान काटने के साथ ही गाड़ी को भी जब्त किया जा सकता है.

    वहीं परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हालांक‌ि कार्रवाई की जा रही है लेकिन ऐसे वाहनों की पहचान कुछ मुश्‍किल होती है. ऐसे वाहन निजी पंजीकरण के तहत की उपयोग में लिए जा रहे हैं जिसके चलते इन पर न तो कमर्शियल नंबर होता है और न ही किसी तरह का अलग से कोई निशान या स्टीकर. ऐसे में इनको पकड़ना मुश्किल होता है.

    Share:

    अब मुंबई की सड़को पर दौड़ती दिखेगी देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस, इतना है किराया

    Wed Feb 22 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। पिछले कुछ महीनों में सार्वजनिक परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक बसों (electric buses) का इस्तेमाल बढ़ा है। इसी कड़ी में मुंबई के लोगों के लिए इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस (electric double decker bus) की सर्विस शुरू की गई है। इस बस को मुंबई में सार्वजनिक परिवहन निगम (public transport corporation) या BEST […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved