भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) बोर्ड (Board) ने छात्रों ( students) के हित में एक अहम फैसला लेते हुए बेस्ट ऑफ फाइव योजना (Best of Five scheme) को फिर से लागू किया है. इस योजना के तहत कक्षा 10 के छात्रों को छह में से केवल पांच विषयों में पास होना होगा. इससे छात्रों का शैक्षणिक दबाव कम होगा और वे बिना किसी तनाव के अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे. यह योजना छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होगी.
बेस्ट ऑफ फाइव योजना फिर हुई शुरू
दरअसल, एमपी बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है, जिसमें बेस्ट ऑफ फाइव योजना को फिर से लागू किया गया है. इस योजना के तहत छात्रों को 6 में से 5 विषयों में पास होने पर पास माना जाएगा. छात्रों को इन पांचों विषयों में न्यूनतम 33% अंक लाने होंगे. अगर कोई छात्र किसी एक विषय में कमजोर है तो वह बाकी पांच विषयों में अच्छे अंक लाकर पास हो सकता है. छात्रों के मानसिक तनाव को कम करने और परीक्षा प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है.
लाने होंगे इतने अंक
बता दें कि अप्रैल 2024 में स्कूल शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर इसे रद्द कर दिया था. रद्द करने के पीछे की वजह छात्रों को सभी विषयों पर समान ध्यान देने के लिए प्रेरित करना था. लेकिन छात्रों की मांग को देखते हुए इसे फिर से लागू किया गया है. छात्रों को इन पांचों विषयों में न्यूनतम 33% अंक लाने होंगे.
ये छात्र होंगे लाभान्वित
यह योजना उन छात्रों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो एक विषय में कमजोर हैं लेकिन अन्य विषयों में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं. यह योजना न केवल छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाती है बल्कि उनके मानसिक तनाव को भी कम करती है, जिससे उन्हें परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved