img-fluid

वर्ल्ड कप के बीच भारत-पाकिस्तान फैंस के लिए बड़ी खबर, 10 दिसंबर को फिर खेला जाएगा मैच

November 08, 2023

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के लिए फैंस हमेशा बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की थी। इस टूर्नामेंट के बीच में ही क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं। इन दोनों देशों की क्रिकेट टीमें अगले महीने एक बार फिर आमने-सामने होंगी। ये मैच कब और कहां खेला जाएगा आइए आपको पूरी डिटेल बताते हैं।

भारत-पाकिस्तान फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी
भारत-पाकिस्तान की टीमें अगले महीने अंडर-19 एशिया कप में आमने सामने होंगी। एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने इस टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है। भारत-पाकिस्तान के बीच ये मैच 10 दिसंबर को दुबई में आईसीसी एकेडमी ओवल 1 स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, इस टूर्नामेंट की शुरुआत 8 दिसंबर से होगी और फाइनल मैच 17 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

8 टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट
अंडर-19 एशिया कप 2023 8 टीमों के बीच खेला जाएगा। 8 टीमों को चार-चार के दो ग्रुपों में रखा गया है। पाकिस्तान, भारत, अफगानिस्तान और नेपाल को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, जापान, यूएई और बांग्लादेश हैं।


टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल

  1. 8 दिसंबर – भारत बनाम अफगानिस्तान
  2. 10 दिसंबर – भारत बनाम पाकिस्तान
  3. 12 दिसंबर – भारत बनाम नेपाल
  4. 15 दिसंबर – दोनों सेमीफाइनल मैच
  5. 17 दिसंबर – फाइनल मैच

टीम इंडिया ने 8 बार जीता खिताब
टीम इंडिया अंडर-19 एशिया कप की सबसे सफल टीम है। भारत ने 8 बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। पिछली बार साल 2021 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी जीती थी।

Share:

आखिरकार मारा गया इजराइल पर हमले की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड, IDF ने किया बड़ा दावा

Wed Nov 8 , 2023
नई दिल्ली। इजराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है। इजराइल के गाजा पर हमले रुक ही नहीं रहे हैं। गाजा पर हमले के एक महीने पूरे होने के बाद भी इजराइल गाजा पर हमास की कमर तोड़ने के लिए लगातार बमबारी कर रहा है। इजराइल ने नई स्ट्रेटेजी अपनाते हुए उत्तरी गाजा को पहले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved