• img-fluid

    भोपाल में 8 जनवरी को करणी सेना का बड़ा आंदोलन

  • January 07, 2023

    भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal) के जंबूरी मैदान (Jamboree Grounds) में रविवार को करणी सेना (Karni Sena) सर्व समाज परिवार का बड़ा आंदोलन होगा। उज्जैन जिले (Ujjain district) से ही लगभग दो लाख से अधिक लोग ट्रेन, बस और गाड़ियों से आंदोलन में शामिल होंगे। भोपाल में ‘माई के लाल’ का नारा लगाते हुए सरकार से अपनी मांगे मनवाने का प्रयास करेंगे।

    करणी सेना सर्व समाज परिवार के संगठन मंत्री शैलेंद्रसिंह झाला (Organization Minister Shailendra Singh Jhala) ने बताया कि आर्थिक आधार पर आरक्षण, एट्रोसिटीज एक्ट में बदलाव, स्वामीनाथन कमेटी के आधार पर फसलों के न्यूनतम मूल्य, गाय को राष्ट्रीय माता (national mother) का दर्जा मिले जैसी 22 सूत्रीय मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है। इस आंदोलन में प्रदेशभर से 20 लाख से अधिक लोग आंदोलन का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने कहा कि हम किसी भी राजनीतिक दल के नहीं हैं। न ही हम किसी राजनीति से प्रेरित होकर ये आंदोलन कर रहे हैं। हम समाज का हिस्सा हैं और सारे समाज के लिए इस आंदोलन को कर रहे हैं। सरकार चाहे कितनी भी कोशिशें कर लें, हम यह आंदोलन जरूर करेंगे।


    करणी सेना सर्व समाज परिवार के संगठन मंत्री शैलेंद्रसिंह झाला ने बताया कि आठ जनवरी को ‘माई के लाल’ मैदान में आएंगे। सात जनवरी से भूख हड़ताल शुरू होगी। इसके लिए पांच-पांच लोगों की टीम बनाई है। हमारे आंदोलन को लेकर जंबूरी मैदान को लोहे की चद्दरों से कवर किया जा रहा है। लेकिन माई के लाल की दहाड़ को लोहे की दीवार भी नहीं रोकेगी। हमारी बात नहीं मानी गई तो करणी सेना सर्व समाज परिवार चुनाव में उतरने से भी नहीं डरेगी। जितने भी नेता हमारे आंदोलन में बाधा डालने की कोशिश करेंगे।

    करणी सेना सर्व समाज परिवार के संगठन प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने बताया कि राजपूत समाज 36 कौम के लिए लड़े थे। इस वजह से सर्व समाज का 8 जनवरी को भोपाल में जनआंदोलन होगा। आंदोलन को लेकर सरकार हमें डराने के कई प्रयास करेगी, लेकिन हमें डरना नहीं है। एक साथ इतने लोगों को सरकार नहीं मार सकती है।

    Share:

    कोविशील्ड और कोवाक्सिन में कौन है ज्यादा प्रभावी, स्टडी में खुलासा

    Sat Jan 7 , 2023
    नई दिल्ली। एक हालिया स्टडी में दावा किया गया है कि कोरोना के विभिन्न वैरिएंट के खिलाफ कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield), कोवाक्सिन (Covaxine) के मुकाबले ज्यादा प्रभावी है। इस रिसर्च का प्री-प्रिंट (Research pre-print) शुक्रवार को इंटरनेट पर पोस्ट किया गया। हालांकि अभी इस स्टडी का रिव्यू (study review) होना बाकी है। जून 2021 से जनवरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved