नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में हो रहे जी-20 समिट (G-20 Summit) में हिस्सा लेने आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) की सुरक्षा में शनिवार को कथित तौर पर एक बड़ी चूक (Big lapse in security) देखने को मिली। बाइडेन के काफिले (Biden’s convoy) में शामिल गाड़ी (Car) को शनिवार सुबह दूसरे होटल में यात्री पहुंचाते हुए सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। इस कार पर होटल और प्रगति मैदान में प्रवेश करने से संबंधित पास लगे हुए थे।
घटना का पता चलते ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। पूछताछ में पता चला कि यह कार बाइडेन के काफिले में शामिल है। इसे आईटीसी मौर्या होटल से प्रगति मैदान जाना था, लेकिन इससे पहले चालक गाड़ी को यात्री लाने के लिए इस्तेमाल करने लगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved