भोपाल: मध्य प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव के बाद आज बीजेपी की बड़ी बैठक हुई. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ संगठन के सभी बड़े नेता शामिल हुए. बैठक के बाद सभी बड़े नेताओं के बीच बंद कमरें में मुलाकात भी हुई. बैठक के बाद सीएम शिवराज ने 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए बड़ा नारा दिया. जबकि उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी दो टूक नसीहत दे दी हैं.
दरअसल, आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सीएम शिवराज सहित सभी दिग्गज नेताओं की बैठक हुई. जहां सभी दिग्गज नेताओं के बीच बंद कमरे में भी चर्चा हुई. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के बीच बातचीत हुई. बैठक के बाद सीएम शिवराज ने 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए नारा दिया, ”अबकी बार 200 पार” तय करें, सीएम शिवराज नेताओं और कार्यकर्ताओ को कहा अबकी बार तय करो 200 पार. वही निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर उन्होंने कहा कि हार गए तो जीतने की तैयारी शुरू कर दो, गिरो कपड़े झाड़ो और चल दो, क्योंकि हार से मन पर असर नहीं पड़ना चाहिए आगे बढ़ना चाहिए.”
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ”क्योंकि मैं देखता हूं मै घमंडी तो नहीं हो गया, मैं हमेशा अपने आप को तोलता रहता हूं, इस दौरान उन्होंने नेताओं का नाम लिए बिना नसीहत देते हुए कहा कि ”मैं सबसे दो टूक कहना चाहता हूं कि जिन्होंने जिसने पार्टी के फैसले को नहीं माना उसे भुगतना होगा. बता दें कि इस बार के निकाय और पंचायत चुनाव में बागी नेताओं की लंबी लिस्ट हैं. जिसने पार्टी के फैसले को न मानते हुए बगावत की थी.”
वही बैठक में नेताओं को संभलकर बयानबाजी करने की नसीहत भी दी गई है. क्योंकि नेताओं की बयानबाजी से पार्टी की किरकिरी हो रही है. वहीं आज ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान देने वाले भाजपा नेता प्रीतम लोधी को भी दफ्तर में तलब किया गया था. मध्य प्रदेश में होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भी तैयारियों में जुट गई है. बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला था, पार्टी को 2013 के विधानसभा चुनाव से कम सीटें मिली थी, ऐसे में इस बार पार्टी अबकी बार 200 पार के नारे के साथ चुनाव में उतरने की तैयारी में हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved