भोपाल। प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में टिकटों की घोषणा से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ने 9 जून को पीसीसी में बड़ी बैठक बुलाई है। प्रत्याशी चयन को लेकर यह बैठक अहम मानी जा रही है। हालांकि इंदौर-उज्जैन के मेयर उम्मीदवार लगभग तय हो चुके हैं, सिर्फ औपचारिक घोषणा होना बाकी है। ग्वालियर-जबलपुर, सागर, रीवा, मुरैना पर भी मंथन चल रहा है। भोपाल में नाम लगभग पक्का है। प्रदेश लेवल की मीटिंग में कमलनाथ के अलावा दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, अजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव समेत अन्य बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं। सभी मिलकर नाम फाइनल करेंगे। कुछ सीटों पर रायशुमारी ली जाएगी। वहीं, जिन नगर निगम में सिंगल नाम है, या उन्हें लेकर सबकी सहमति है वे घोषित किए जाएंगे।
नामांकन दाखिल होने से पहले लिस्ट आएगी
नगरीय निकाय में मेयर, पार्षद के 11 जून से नामांकन भरने शुरू होंगे, जो 18 जून तक चलेगा। नामांकन भरने की डेट शुरू होने से पहले लगभग सभी जिलों में मेयर और पार्षद पदों के उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे। इस बार संबंधित जिलों से ही फाइनल नाम की लिस्ट मांगी गई है।
टिकट तय करने जिलों में बनाई टीम
कांग्रेस ने जिला स्तर पर समन्वय समितियां बनाई हैं। जिनमें जिलाध्यक्ष के अलावा सांसद-विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, सांसद-विधायक का पिछला चुनाव लड़ चुके उम्मीदवार, राष्ट्रीय-प्रदेश पार्टी पदाधिकारी आदि वरिष्ठ नेता शामिल किए गए हैं। ये नगर पालिका, नगर परिषद पार्षद पद के दावेदारों के नाम पर मंथन करेंगे और फाइनल लिस्ट भोपाल भेजेंगे। पार्षदों में से ही अध्यक्ष चुना जाएगा। इसलिए आरक्षण को देखते हुए ऐसे पार्षद भी तय किए जाएंगे, जो अध्यक्ष बन सके।
विधायकों को भी मिल सकता है टिकट
प्रदेश में 16 नगर निगम है। इनमें से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन निगम सबसे महत्वपूर्ण माने जाते हैं। इसलिए मौजूदा विधायकों को भी मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया जा रहा है। इंदौर से संजय शुक्ला का नाम तय हो चुका है। शुक्ला अभी विधायक हैं। वहीं, तराना विधायक महेश परमार उज्जैन नगर निगम से मेयर उम्मीदवार होंगे। भोपाल में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल की दावेदारी मजबूत जा रही है। पटेल पूर्व में भी महापौर रह चुकी हैं। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष संतोष कंसाना का नाम भी चर्चा में है। ग्वालियर, सागर, जबलपुर, मुरैना से भी नाम लगभग तय है। सिर्फ घोषणा बाकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved