img-fluid

MP: कांग्रेस कार्यालय पर बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

January 19, 2023

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस (Congress) इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तैयारियों में जुट गई है. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी प्रमुख कमलनाथ (Kamal Nath) के नेतृत्व में आज कांग्रेस कार्यालय (congress office) पर एक बड़ी बैठक करने जा रही है. जिसके तहत महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, बाल कांग्रेस सहित सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष इस बैठक में हिस्सा लेंगे और 2023 विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे. साथ ही साथ अपने कार्यों को पीसीसी प्रमुख से बताएंगे.

पीसीसी प्रमुख आज अपनी बैठक में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के अबतक के प्रदर्शन के बारे में समीक्षा करेंगे. इस दौरान सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और जिला , ब्लाक लेवल के भी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि इस बैठक में जितने भी पदाधिकारी आएंगे उनको संगठन के द्वारा दिए गए अपने पिछले काम की रिपोर्ट की लिस्ट भी बैठक के दौरान ले जाने को कहा गया है. जिसके जरिए शीर्ष नेतृत्व उनके कामों पर विचार विमर्श करेगा. संगठन के काम में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों को बैठक में पदमुक्त भी किया जा सकता है.


कांग्रेस की आज की इस बैठक में प्रदेश भर के ब्लाक लेवल के पदाधिकारियों पर भी चर्चा हो सकती है. पीसीसी प्रमुख का कहना है कि 2023 का चुनाव जीतने के लिए हमें जमीनी स्तर पर लगन से काम करने वाले कार्यकर्ताओं की जरूरत है. जिले से लेकर बूथ तक ऐसे कार्यकर्ता चाहिए जो संगठन के हित में हमेशा काम करने को तैयार रहें और इन्हे ही पदाधिकारी बनाया जाए.

आज के इस बैठक में एमपी कांग्रेस पार्टी कई बड़े मसलों का हल निकालेगी. आपको बता दें कि इस दौरान नई प्रदेश कांग्रेस कमेटी की टीम के गठन पर भी चर्चा होगी. बैठक में 2023 के संभावित दावेदारी करने वाले नेताओं को संगठन के दायित्व से मुक्त किया जा सकता है या फिर उन्हे पद मुक्त होने के लिए कहा जा सकता है. आपको बता दें कि हाल में ही यूथ कांग्रेस ने एक जिलाध्यक्ष 3 प्रदेश सचिवों सहित कुल 23 पदाधिकारियों को बर्खास्त कर दिया था. ऐसे में 2023 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी बूथ से लेकर प्रदेश तक के पदाधिकारियों में कई बदलाव कर सकती है.

Share:

CM शिवराज ने किया जिला पंचायत अध्यक्षों के भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान

Thu Jan 19 , 2023
भोपाल: मध्यप्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्षों को मुख्यमंत्री शिवराज ने बड़ी सौगात दी है. CM शिवराज ने चुनावी साल में जिला पंचायत अध्यक्ष के भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष का वेतन भत्ता 54 हजार से बढ़कर 1 लाख रुपये कर दिया गया है. इस घोषणा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved