इंदौर न्यूज़ (Indore News)

केट रोड पर बड़ी लाइन का तार टूटा, फीडरों में फाल्ट

मौसम के मिजाज से बिजली कर्मचारी परेशान, ग्रामीण क्षेत्रों में डेढ़ सौ से ज्यादा खंभे, दर्जनभर डीपी धराशायी

ग्रामीण क्षेत्रों में आज चलेगा मरम्मत का काम, 200 बिजली कर्मचारियों को लगाया

इंदौर। बदले मौसम के मिजाज और आंधी-तूफान, बारिश से बिजली उपकरणों को बड़ी क्षति पहुंची है। अकेले इंदौर जिले में 20 लाख से ज्यादा का नुकसान शुरुआती दौर में ही बताया जा रहा है। कल तेज हवा-आंधी में डेढ़ सौ से ज्यादा खंभे और दर्जनभर डीपी ( ट्रांसफार्मर) जमीन पर आ गिरीं, वहीं टॉवर, बड़ी लाइन के साथ टूटने से केट रोड, राऊ, बिजलपुर क्षेत्र के हजारों उपभोक्ताओं को लंबा समय अंधेरे में गुजारना पड़ा।


तेज हवा-आंधी के चलते कल दोपहर में ट्रांसफार्मर और बिजली के तार बड़ी संख्या में क्षतिग्रस्त हो गए। केट रोड वृंदावन कॉलोनी पर 400 केवी बड़ी लाइन का तार  दोपहर 1 बजे टूट गया, जिसके चलते पूरे सबस्टेशन की सप्लाई प्रभावित रही। राऊ और बिजलपुर एरिया के 20,000 से ज्यादा उपभोक्ताओं के यहां 3 से 4 घंटे सप्लाई बाधित रही। कार्यपालन यंत्री बीके तिवारी ने बताया कि नौलखा, आनंद नगर, स्नेह नगर, पालदा, चितावाद आदि क्षेत्रों में भी 2 से 3 घंटे आंधी और बारिश के चलते बिजली बाधित रही। शहर में तकरीबन 50,000 घरों की एक डेढ़ तक घंटे बिजली बंद रही, वहीं आधे घंटे से 1 घंटे तक  अन्य क्षेत्रों में भी बिजली की आवाजाही बनी रही।

Share:

Next Post

अप्रैल की तरह मई भी रहेगा ठंडा, नहीं सताएगी ज्यादा गर्मी

Mon May 1 , 2023
29 साल पहले तापमान पहुंचा 46 डिग्री पर…मई की पहली ही रात टूटा न्यूनतम तापमान का 10 सालों का रिकार्ड, बारिश भी तोड़ सकती है पिछले 10 सालों के रिकार्ड  इंदौर। इंदौर सहित पूरे देश में बिगड़े मौसम के कारण गर्मी के सबसे प्रमुख माह कहे जाने वाले मई में भी इस बार गर्मी ज्यादा […]