img-fluid

निपानिया में भाजपा की 2000 से 12 हजार की लीड पर चौंके बड़े नेता

November 14, 2020


पिछले चुनाव में कुछ क्षेत्रों में भाजपा को मिले थे कम वोट, इस बार भाजपा की रणनीति कामयाब हो गई
इन्दौर। भाजपा के तुलसी सिलावट की  50 हजार वोटों से हुई जीत को लेकर कांग्रेसी आश्चर्यचकित तो हैं ही, वहीं सांवेर क्षेत्र के निपानिया मंडल से जहां पिछली बार करीब 2 हजार वोटों से भाजपा की जीत हुई थी, वहां इस पर बार ऐसी रणनीति बनी कि कांग्रेसी भाजपाई चक्रव्यूह में फंस गए और 12 हजार से अधिक वोटों से इस मंडल में जीत हो गई। इसको लेकर बड़े नेता भी आश्चर्यचकित हैं।

निपानिया मंडल वैसे तो भाजपा के पक्ष में ही रहा है, लेकिन पिछली बार कैलोदहाला से भाजपा प्रत्याशी राजेश सोनकर को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन लसूडिय़ा और निपानिया क्षेत्र से भाजपा को लीड मिल गई थी। निपानिया मंडल शहरी क्षेत्र में होने के कारण इस बार यहां का प्रभारी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे को बनाया था और उनकी टीम को अलग-अलग क्षेत्र में  जवाबदारी दी गई थी। जब चुनाव परिणाम आए तो इस मंडल से भाजपा के तुलसीराम सिलावट ने 12 हजार वोटों से लीड ली। इस पर बड़े नेता भी चौंक गए, क्योंकि यहां 5 हजार के आसपास का अनुमान लगाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि जिस हिसाब से यहां की मल्टियों, टाउनशिप और ग्रामीण क्षेत्र से लगे शहरी क्षेत्र में मतदाताओं को लेकर जो रणनीति अपनाई गई वो काम कर गई, जबकि कांग्रेसी भाजपा के चक्रव्यूह में फंस गए। कांग्रेसियों को अंत तक लग रहा था कि शहरी क्षेत्र से उन्हें अच्छी लीड मिलेगी, लेकिन उनका यह भ्रम टूट गया।

Share:

निष्क्रिय उपभोक्ताओं का अकाउंट बंद कर सकता है Google

Sat Nov 14 , 2020
Gmail सहित अनेक सुविधाएं हो जाएंगी बंद मुंबई। कई ऐसे उपभोक्ता है, जो गुगल अकाउंट तो खोल लेते है, लेकिन सालों तक निष्क्रिय रहते है, ऐसे लोगों के जीमेल अकाउंट (Gmail), ड्राइव (Drive), फोटो ड्राइव (Photo Drive) जैसे कंटेंट को गुगल हटाने जा रहा है। ऐसे उपभोक्ताओं के लिए वह जल्द ही नई नीति घोषित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved