भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार-प्रसार के लिए सिर्फ 10 दिन शेष बचे हैं। ऐसे में प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया है। राजधानी भेापाल में महापौर चुनाव के लिए कांग्रेस एवं भाजपा के दिग्गज नेता मैदान में उतर गए हैं। कांगे्रस प्रत्याशी विभा पटेल के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कमलनाथ समेत तीनों विधायक आरिफ मसूद, आरिफ अक्रील और पीसी शर्मा समेत अन्य नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है। जबकि भाजपा प्रत्याशी मालती राय के समर्थन में मुख्यमंत्री आज पहला रोड शो करने जा रहे हैं। साथ ही प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक कृष्णा गौर भी सक्रिय हो गईं।
ताबड़तोड़ खुल रहे कार्यालय
कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी विभा पटेल ने अलग-अलग क्षेत्र में कार्यालय शुरू कर दिए हैं। साथ ही सभी वार्डेां में पार्षदों के कार्यालय खोल दिए हैं। गुरुवार केा उन्होंने वॉर्ड क्रमांक- 1, 2, 5, 23 एवं 36 में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक आरिफ मसूद, मनोज शुक्ला, पार्षद प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह राजपूत , शीलेंद्र सोनू तोमर , अशोक मारण , लईक बी , मुकेश बाथम एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसी एवं समर्थक मौजूद थे।
मालती के पूरे समय साथ रहती हैं कृ ष्णा
भाजपा ने विधायक कृष्णा गौर को उनके विध्रानसभा क्षेत्र तक सीमित न रहकर पूरे नगर निगम क्षेत्र में प्रचार का जिम्मा सौंपा है। वे भोपाल से पूर्व महापौर भी रही हैं। कृष्णा के साथ मालती राय हर वार्ड में प्रचार के लिए पहुंच रही हैं। कृष्णा ने वार्ड क्र. 53 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी प्रताप बारे के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved