img-fluid

कांग्रेस के बड़े नेताओं का चुनाव लड़ने से इनकार, बेटों को बढ़ा रहे आगे; दूसरी लिस्ट तैयार

March 12, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)की तारीखें घोषित होने से पहले कांग्रेस पार्टी (congress party)अपने उम्मीदवारों (candidates)की दूसरी लिस्ट जारी (Second list released)करने वाली है। एक दिन में दूसरी लिस्ट आने की संभावना है। इस लिस्ट से भी बड़े नाम गायब रह सकते हैं। दरअसल इससे पहले कहा जा रहा था कि कांग्रेस अपने पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित कई बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतार सकती है। अब इन सीनियर नेताओं को फिलहाल आराम देने की तैयारी चल रही है।

इंडिया टुडे टीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया है सभी राज्यों के वरिष्ठ कांग्रेस नेता आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ लड़ेंगे। आम चुनाव से पहले सोमवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की दूसरी बैठक हुई। सूत्रों ने बताया कि गुजरात (14), राजस्थान (13), मध्य प्रदेश (16), असम (14) और उत्तराखंड (5) जैसे राज्यों की 62 सीटों पर चर्चा हुई।

सूत्रों ने कहा कि अशोक गहलोत, कमल नाथ, दिग्विजय सिंह और हरीश रावत सहित चार पूर्व मुख्यमंत्रियों और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का नाम सूची में नहीं है। ये राजनीतिक दिग्गज चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं थे और उन्होंने इसके बजाय अन्य पार्टी नेताओं के नामों सुझाए थे। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी जगह अपने बेटे वैभव के नाम पर जोर दिया।


सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के केंद्रीय पैनल ने राजस्थान की जालोर सीट से वैभव के नाम पर मुहर लगा दी है। हालांकि, बैठक में अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर पर चर्चा नहीं हुई। सूत्रों ने यह भी बताया कि अपने पुत्र के चुनाव लड़ने के कारण अशोक गहलोत के और छत्तीसगढ़ के प्रभारी की जिम्मेदारी होने के चलते कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट के चुनाव लड़ने की संभावना कम है। छत्तीसगढ़ में पार्टी के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट ने आश्वासन दिया है कि वह चुनाव लड़ने के बजाय राजस्थान की चार लोकसभा सीटों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने यह भी कहा कि वह छत्तीसगढ़ में पार्टी की सीट संख्या बढ़ाने में सुधार के लिए काम करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां अपने वर्तमान संसदीय क्षेत्र चुरू से ही चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों ने बताया कि टोंक सवाई माधोपुर से हरीश मीणा को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद नकुल नाथ संभवत: फिर से इस सीट से चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों ने बताया कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए हरिद्वार से चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं थे। वह चाहते थे कि उनकी जगह उनके बेटे वीरेंद्र रावत को टिकट दिया जाए.

इस बैठक में उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम, गुजरात और दमन दीव के लिए 60 से अधिक उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई जिनमें से करीब 40 नामों पर मुहर लगाई गई। पार्टी की सीईसी की यह दूसरी बैठक थी। कांग्रेस ने गत शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल थे। राहुल गांधी एक बार फिर केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे।

राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने के बारे में अब तक पार्टी की ओर से कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है, हालांकि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ नेताओं ने इच्छा जताई है कि राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी वाद्रा को क्रमश: अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ना चाहिए। सीईसी ने गत बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों की 39 सीट के लिये उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई थी। सीईसी की बैठक में राज्य के लिए गठित विभिन्न स्कीनिंग कमेटी द्वारा भेजे गए नामों में से उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जाती है।

Share:

BJP Loksabha Candidates: BJP की दूसरी लिस्ट भी तैयार, आज घोषित हो सकते हैं इन राज्यों के उम्मीदवार

Tue Mar 12 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) मंगलवार को उम्मीदवारों (candidates)को लेकर बड़ा ऐलान (big announcement)कर सकती है। संभावनाएं जताई जा रही है कि पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024)के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी (Second list released)कर सकती है। हालांकि, अब तक पार्टी ने आधिकारिक तौर पर कुछ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved