नई दिल्ली: बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. पटना में एक कार्यक्रम में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमले की कोशिश की गई. एक शख्स ने सीएम को पीछे से मुक्का मार दिया. इसी दौरान सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों (Bihar Police) ने आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया. घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार के बख्तियारपुर पहुंचे थे. सीएम बख्तियारपुर के गंगा नदी (Ganga river of Bakhtiyarpur) के किनारे महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने जा रहे थे. इस बीच पीछे से एक युवक दौड़ता हुआ आया और सीएम नीतीश पर पीछे से हमला कर दिया. सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को भी युवक को रोकने का मौका नहीं मिला. युवक ने तब तक सीएम नीतीश पर पीछे से हमला कर दिया. इसके तुरंत बाद सीएम नीतीश की सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी युवक को दबोच लिया.
बिहार : CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, हमले का वीडियो वायरल@NitishKumar #nitishkumar #JDU @BJP4Bihar #AttackOnNitishKumar #CMObihar #BiharGovernment #SecurityLoop #BJP #RJD pic.twitter.com/msZDaoJdOI
— Agniban (@DAgniban) March 27, 2022
आरोपी युवक की सीएम से नाराजगी को लेकर अब तक किसी भी अधिकारी ने बयान नहीं दिया है. पुलिस अभी मामले की छानबीन कर रही है लेकिन कोई भी अधिकारी पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है. मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते सारे पदाधिकारी इसकी समीक्षा करने में लगे हुए हैं. बख्तियारपुर में सीएम नीतीश कुमार अपने पुराने मित्रों से बातचीत करने पहुंचे थे. इस दौरान यह घटना हो गई.
युवक के हमला करते ही सीएम नीतीश कुमार घबरा गए. लेकिन उन्होंने तुरंत खुद को संभाल लिया. सीएम के साथ इस तरह की घटना के बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पीटने की कोशिश की, लेकिन सीएम ने उन्हें रोक दिया. पुलिस अब युवक से थाने में पूछताछ कर रही है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक अचानक स्टेज पर चढ़ गया और सीएम नीतीश कुमार पर हमला करने लगा. यह देखते ही सुरक्षाकर्मी तुरंत स्टेज पर चढ़ गए और आरोपी को पकड़ लिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved