मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) को बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली है। रिलीज वाले दिन फिल्म ने सिर्फ 5 करोड़ 9 लाख रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म की कमाई में दूसरे दिन अच्छा खासा उछाल देखने को मिला और दूसरे दिन इस फिल्म ने 7 करोड़ 5 लाख रुपये का बिजनेस किया। रिलीज के बाद दूसरे ही दिन कमाई में 27 प्रतिशत का उछाल देखने के बाद अब माना जा रहा है कि तीसरे दिन का कलेक्शन इससे भी बेहतर हो सकता है। हालांकि फिल्म को एडवांस बुकिंग के नाम पर कोई खास तगड़ा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।
क्या है फिल्म आर्टिकल 370 की कहानी?
फिल्म की कहानी जम्मू कश्मीर में करप्शन और आतंकवाद के बारे में है। फिल्म में यामी गौतम ने एक इंटेलीजेंस ऑफिसर का किरदार निभाया है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे अलग-अलग तरह के लोग वादी में आतंकवाद का अपने तरह से फायदा लेने की कोशिश करते हैं। फिल्म में यामी के किरदार को कश्मीर में हालात काबू में लाने के लिए फ्री हैंड दिया जाता है। वहीं सरकार भी किसी भी सूरत में धारा 370 हटाने का वादा करती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved