• img-fluid

    विहिप की इंदौर से बूढ़ा अमरनाथ तक बड़ी यात्रा, जनजागरण करते हुए जम्मू तक जाएंगे हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता

    July 10, 2023

    इंदौर। विश्व हिन्दू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) आने वाले महीने में विशाल जनजागरण (huge public awareness) एवं शौर्य यात्रा (Shaurya Yatra) निकालने जा रहा है। यह यात्रा इंदौर (Indore) से जम्मू (Jammu) के बूढ़ा अमरनाथ (Amarnath) तक जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। पिछले दिनों हुई बैठक में इस पर निर्णय लिया गया था।

    विश्व हिन्दू परिषद अपने अनुषांगिक दलों के साथ समाज में विभिन्न मुद्दों पर जनजागृति फैलाने का काम कर रहा है। इसी को लेकर यह यात्रा आयोजित की जा रही है। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के प्रचार-प्रसार प्रमुख अन्नू गेहलोत ने बताया कि ब्रदीनाथ जिले की एक बड़ी बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसमें जिले और प्रखंड समिति तथा मोहल्ला कार्यकर्ता शामिल हुए थे।


    विभाग के संगठन मंत्री अभिषेक उदेनिया ने बताया कि पिछले एक हजार साल से हमारा समाज धर्म के लिए लड़ रहा है। दूसरे देश जो हैं वो 100 सालों में लड़ते-लड़ते खत्म हो गए, लेकिन आज भी हम लड़ रहे हैं। देश में राम मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है और अगले साल वहां राजा राम की प्रतिमा भी विराजित हो जाएगी। यह बहुत बड़ा लक्ष्य था जो अब पूरा हो रहा है। वहीं 10 सितंबर को इंदौर में प्रखंड के द्वारा शौर्य जागरण यात्रा निकाली जाएगी।

    इसके बाद 17 दिसंबर को पूरे मालवा प्रांत से श्ह शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। वहीं हर साल की तरह इस बार भी 18 अगस्त को इंदौर से एक यात्रा जम्मू प्रस्थान करेगी जो बूढ़ा अमरनाथ पहुंचेगी, इस यात्रा में हजारों बजरंगी शामिल होंगे। इंदौर में चल रहे नशे के विरूद्ध अभियान में यह यात्रा जनजागरण के लिए निकाली जा रही है। बैठक में सुभाष अग्रवाल, प्रवीण दरेकर, जिला मंत्री रवि चोकसे, जिला उपाध्यक्ष जयेश मौर्य आदि मौजूद रहें।

    Share:

    घाटी में बड़ी साजिश रचते 6 आतंकी गिरफ्तारी, जेकेएलएफ और हुर्रियत को जिंदा करने का षड्यंत्र

    Mon Jul 10 , 2023
    श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर प्रतिबंधित आतंकी संगठन जेकेएलएफ और हुर्रियत को जिंदा करने की साजिश रचते 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आतंकवादियों में हुर्रियत का खूंखार आतंकवादी यासिन भटकल भी शामिल है, जिसकी गिरफ्तारी पर इनाम रखा गया था। इसके अलावा फिरदौस अहमद, मौलवी अब्बास, मसरूर अंसारी, हामिर भट्ट भी शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved