img-fluid

गुजरात में आप को तगड़ा झटका, सूरत के 6 और AAP पार्षदों ने थामा बीजेपी का दामन

April 15, 2023

सूरत (Surat)। गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) को एक बड़ा झटका लगा है। सूरत में ‘आप’ के 6 पार्षद (Corporators) शुक्रवार को राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी (Home Minister Harsh Shanghvi) की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। सूरत में ‘आप’ के 27 में से अब तक 10 पार्षद बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, सूरत के 6 और पार्षद ‘आप’ का साथ छोड़ चुके हैं। अब तक ‘आप’ के 10 पार्षद भगवा रंग (Saffron colour) में रंग गए हैं। आम आदमी पार्टी के पहले 4 पार्षद पहले ही भाजपा में शामिल हो गए थे और अब 6 और पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैं। सूरत से नेता प्रतिपक्ष सहित कई पार्षदों ने अब तक भाजपा का दामन थाम लिया है।


अब तक ये पार्षद भाजपा में शामिल हुए
बता दें कि, अब तक वार्ड नंबर 17 स्वाति क्याड़ा, वार्ड नंबर 5 निराली पटेल, वार्ड नंबर 4 धर्मेंद्र वावलिया, वार्ड नंबर 5 अशोक धामी, वार्ड नंबर 5 किरण खोखनी, वार्ड नंबर 4 घनश्याम मकवाना, वार्ड नंबर 3 रूटा खेनी, वार्ड 8 नंबर ज्योति लठिया, वार्ड नंबर 2 भावना सोलंकी, वार्ड नंबर 16 विपुल मौलिया भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

कल भाजपा में शामिल हुए पार्षद
1. वार्ड नंबर 5 निराली पटेल
2. वार्ड नंबर 4 धर्मेंद्र वावलिया
3. वार्ड नंबर 5 अशोक धामी
4. वार्ड 5 किरण खोखनी
5. वार्ड नंबर 4 घनश्याम मकवाना
6. वार्ड नंबर 17 स्वाति क्याड

सीबीआई ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए किया तलब
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) से पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें रविवार को बुलाया है। सीबीआई नई शराब नीति मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती है।

Share:

सुनील नरेन ने बनाया IPL का शर्मनाक रिकॉर्ड, इस मामले में की रोहित और दिनेश कार्तिक की बराबरी

Sat Apr 15 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । नीतिश राणा (Nitish Rana) की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को शुक्रवार रात सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) के खिलाफ 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved