इंदौर। वैसे तो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कल से है, मगर उसके पहले आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के चलते भी इंदौर सहित प्रदेशभर में हजारों करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव मिले और कई एमओयू भी साइन किए गए। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लगातार वन-टू-वन चर्चा कर रहे हैं। कल कुवैत के निवेशकों ने फर्टीलाइजर और रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स में 26 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश में रुचि दिखाई, जिससे ढाई हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं बहुराष्ट्रीय कम्पनी लूलू ग्रुप इंटरनेशनल के चेयरमैन और एमडी ने भी मुख्यमंत्री से चर्चा की और इंदौर में देश का छठवां विशाल शॉपिंग मॉल स्थापित करने में रुचि दिखाई। डवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर के प्रबंध संचालक ने भी कई प्रोजेक्टों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की और खाद्य प्रसंस्करण तथा कॉर्बन क्रेडिट गतिविधियों में भी रुचि दिखाई। इसी तरह ऑर्गेनिक फार्मिंग, इलेक्ट्रिक व्हीकल एग्रीकल्चर, टूरिज्म सहित अन्य क्षेत्रों में भी निवेश के लिए एमओयू भी साइन किए गए। मुख्यमंत्री ने गो अहेड कहते हुए इन प्रस्तावों पर सहमति जताते हुए उद्यमियों से फटाफट काम शुरू करने की बात कही।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गल्फ ल्यूब्स और कुवैत बेस्ड एनबीटीसी कम्पनी की मलेशिया बेस्ड सेंट्रल इंडिया फर्टिलाइजर्स एण्ड रिफायनरी कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जे.वी.वी. सत्यनारायण से प्रदेश में निवेश के संबंध में वन टू वन चर्चा की। कम्पनी द्वारा कुवैत बेस्ड फर्टिलाइजर प्लांट के रिलोकेशन और 10 मीट्रिक टन उत्पादन की क्रूड ऑइल रिफायनरी मध्यप्रदेश में लगाने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गो अहेड कहते हुए कहा कि प्रदेश में भूमि, गैस पाइप लाइन, पर्याप्त विद्युत, जल, रेल व बेहतर रोड नेटवर्क उपलब्ध है। आप राज्य शासन की टीम के साथ रोडमैप बनाएं और बताएं कि कितनी जल्दी इकाई लगाने का काम आरंभ कर रहे हैं? मुख्यमंत्री श्री चौहान के इस प्रश्न पर कंपनीके पदाधिकारियों ने बताया कि कम्पनी फर्टिलाइजर काम्प्लेक्स में 6000 करोड़ और रिफायनरी काम्प्लेक्स में 15 से 20 हजार करोड़ रूपए का निवेश करेगी।
इससे 2500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज 17वें प्रवासी भारतीय दिवस के द्वितीय दिवस पर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में उद्योगपतियों और निवेशकों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लुलु ग्रुप इंटरनेशनल, डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर लिमिटेड, एमईटीएल ग्रुप, स्टारलेट ग्लोबल के प्रतिनिधियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवेशकों व उद्योगपतियों को राज्य शासन की तरफ से हरसंभव सहयोग और त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान से आमिरात की बहुराष्ट्रीय कम्पनी लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के चेयरमेन और एम.डी श्री युसुफ अली मौस्लेम अब्दुल कादर तथा संचालक श्री अनंथ एवी ने प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण केन्द्र, एग्री प्रोक्योरमेंट सेंटर में निवेश करने तथा इंदौर में मॉल स्थापित करने के संबंध में चर्चा की।
जी20 का आयोजन इंदौर सहित 56 शहरों में होगा
जी20 की अध्यक्षता पूरे भारत के लिए गौरव का विषय है। कल अमिताभ कांत ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पहला मौका है जब इंदौर सहित देश के छप्पन विभिन्न शहरों में जी20 से संबंधित आयोजन हो रहे हैं। श्री अमिताभ कांत ने कहा कि जी-20 समूह विकसित एवं विकासशील राष्ट्रों का विश्व का सबसे बड़ा समूह है। जी-20 के सदस्य मिलकर 85 प्रतिशत वैश्विक जीडीपी, 75 प्रतिशत वैश्विक व्यापार, 90 प्रतिशत पेटेंट के प्रति उत्तरदायी है एवं विश्व की 60 प्रतिशत जनसंख्या इन देशों में निवासरत है।
भरत नाट्यम्, कत्थक व ओडीसी नृत्यों ने लुभाया
प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन के दूसरे दिन की शाम भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की तरफ से नक्षत्र गार्डन में भरतनाट्यम, कत्थक व ओडिसी नृत्य शैली में 32 मिनट का प्रगतिशील भारत की थीम पर आधारित गीत, संगीत व नृत्य के कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक प्रस्तुति में प्राचीन भारत से लेकर वर्तमान तक वैज्ञानिक व अंतरिक्ष की प्रगति को दर्शाया गया। यही नहीं इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की महेश्वरी साड़ी के ताने-बाने, बुनने की प्रक्रिया एवं यहाँ की समृद्ध हाथकरघा विरासत को नृत्य के माध्यम से खूबसूरती से प्रदर्शित किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved