भोपाल। राजधानी में खुलेआम घूम रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाशों आतंक बदस्तूर जारी है। बीती रात कोहेफिजा इलाके में बदमाश जावेद उर्फ चिराटा ने एक डेंटर पर दो हजार रुपए की अड़ीबाजी की। रकम नहीं मिलने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। इतना ही नहीं जावेद और उसके साथी ने दहशत फैलाने के लिए फरियादी के हाथ में चाकू मार दिया। आरोप है कि बदमाश कट्टा लहराते हुए हवाई फायर कर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने अड़ीबाजी मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार साजिदा नगर निवासी अनस खान पुत्र नियामत खान (21) डेंटिंग-पैन्टिंग का काम करता है। बीती रात कोहेफिजा थाने से महज 200 मीटर दूर साजिदा नगर मेन रोड पर मामा पान वाले यहां खड़ा था। तभी वहां इलाके का बदमाश जावेद उर्फ चिराटा और आदिल पहुंच गए।
जावेद ने अनस से कहा कि तेरी दुकान अच्छी चल रही है। मुझे हफ्ता नहीं मिल रहा है, काम करना मुश्किल हो जाएगा हफ्ता शुरु नहीं किया तो। इसके बाद में जावेद ने उससे शराब पीने के लिए दो हजार रुपए देने की मांग की। पीडि़त ने रकम होने की बात से इनकार कर दिया, तब आरोपियों ने उसके साथ में जमकर मारपीट की। इसी दौरान आदिल ने अनस के एक हाथ की कलाई पर चाकू मार दिया। वारदात के बाद दोनों फरार हो गए। अनस का आरोप था कि भागते समय जावेद ने कट्टा निकालकर हवा में फायर किया। वहीं पुलिस का कहना है कि अनस द्वारा गोली चलाने के आरोपों की तजदीक कराई गई थी। मौके से गोली चलने का कोई सबूत नहीं मिला है। आवेद और आदिल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पांच दिन में तीन बड़ी वारदातें
पांच दिन पहले शुभम सरदार और उसके गिरोह के आधा दर्जन युवकों ने अंबेडकर नगर थाना कमला नगर इलाके में नीरज मिश्रा नाम के किराना व्यापारी को सिर में तलवार मारकर हत्या का प्रयास किया। शुभम सरदार ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को नीरज मिश्रा को अस्पताल से घर लौटने के बाद में घर में घुसकर दोबारा मारा। दोनों ही मामलों में वह फरार चल रहा है। शनिवार की देर रात ही बदमाश तनजील ने मद्रासी कॉलोनी में युवक को धुन दिया और चाकू मरा। इतना नहीं उसने फायरिंग का प्रयास किया पर पुलिस की सजगता से बड़ी वारदात टल गई। अब जावेद ने कोहेफिजा इलाके में दहशत फैला दी। तीनों ही मामलों में आरोपी अपने-अपने थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved