भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) सम्पन्न हुई। इसमें 10 बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है।
बता दे कि, आज की बैठक में पेंशनर्स को महंगाई राहत में 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, वर्तमान में डीआर 38% है, जो अब बढ़कर कर्मचारियों के डीए के समान 42% हो जाएगा। पुलिसकर्मियों के भत्तों में वृद्धि और जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 3 गुना वृद्धि के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है। साथ ही जल्द इस संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे। और इन्हें 1 जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा।। सभी प्रस्तावों की जानकारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने दी।
इन प्रस्तावों पर कैबिनेट में लगी मुहर
- पेंशनरों को तोहफा, महंगाई राहत में 4 फीसदी वृद्धि।
- मप्र नक्सली आत्मसमर्पण पुनर्वास राहत नीति 2023।
- जनप्रतिनिधियों को भी सौगात।
- पुलिसकर्मियों के भत्तों में वृद्धि।
- इंडियन नर्सिंग काउंसिल के मापदंडों के अनुसार इन सभी नर्सिंग कॉलेजों में नए पदों की जरूरत को देखते हुए 305 नए पदों को सृजित करने का निर्णय लिया गया है अब तक केवल 28 पद थे।
- बैतूल जिले की आमला तहसील को राजस्व अनुविभाग बनाने को मंजूरी मिली है।
- पार्वती जलाशय को उत्कृष्ट मत्स्य केंद्र के रूप में विकसित करने सहित अन्य विषयों पर विचार किया जाएगा।
- मप्र हाईकोर्ट में ट्रांसलेशन सेल का गठन किए जाने के लिए अनुवादक, मुख्य अनुवादक, अनुभाग अधिकारी एवं सहायक ग्रेड-3 के पदों को मंजूरी दिए जाने के संबंध में।
- नर्सिंग महाविद्यालयों के लिए नर्सिंग शिक्षक संवर्गों के नवीन पद सृजित किए जाने के संबंध में। 28 पद बढ़ाए गए है।
- मध्य प्रदेश में 7 नए महाविद्यालय की स्वीकृति दी गई है। इनमें कोठी जिला सतना, बेहट जिला ग्वालियर, बगराजी जिला जबलपुर, शाहपुर जिला सागर, खोरा जिला पन्ना, कम्पेल जिला इंदौर, बसई जिला दतिया में नए सरकारी कॉलेज खुलेंगे।