मुंबई: माही है तो सब मुमकिन है. फिर पारी चाहे छोटी हो या बड़ी, क्या फर्क पड़ता है. मतलब तो उसके नतीजे से है. उस नतीजे के असर से है. और, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेली 6 गेंदों वाली धोनी (Dhoni) की पारी में ये सब कूट कूट कर भरा था. उस पारी का असर भी जोरदार हुआ. और उससे जो रिकॉर्ड बने और टूटे वो भी तगड़े वाले रहे. दिल्ली के खिलाफ धोनी की सिर्फ 6 गेंदों वाली धमाकेदार पारी में कौन कौन से रिकॉर्ड बने, अब जरा वो जान लीजिए.
एमएस धोनी ने दिल्ली के खिलाफ 6 गेंदों पर नाबाद 18 रन बनाए. यानी, उनकी बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 300 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस लिहाज से ये IPL की पिच पर धोनी की सबसे हाईएस्ट स्ट्राइक रेट वाली इनिंग रही. इससे पहले उन्होंने साल 2012 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 281.25 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. दिल्ली कैपिटल्स को हराते ही धोनी IPL के 10 फाइनल खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इसमें 9वां फाइनल वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते दिखेंगे. जबकि 1 फाइनल उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेला है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को हराकर IPL 2021 के फाइनल का टिकट कटाया. इसी के साथ धोनी पहले ऐसे कप्तान होंगे जो 9 IPL फाइनल में कप्तानी करते दिेखेंगे. उनके बाद इस मामले में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 5 IPL फाइनल में कप्तानी की है. दिल्ली को हराकर CSK के IPL 2021 के फाइनल में पहुंचने के बाद अब एमएस धोनी IPL फाइनल में शिरकत करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे. 40 साल और 100 दिन की उम्र में IPL का फाइनल खेलकर वो इस मामले में इमरान ताहिर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, जिन्होंने 2019 में 40 साल 69 दिन में IPL फाइनल खेला था.
दिल्ली के खिलाफ 6 गेंदों पर 300 की स्ट्राइक रेट से मैच फिनिश करने वाले CSK के कप्तान धोनी IPL में सबसे ज्यादा प्लेऑफ मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. दिल्ली के खिलाफ पहला क्वालिफायर IPL की पिच पर उनका 25वां प्लेऑफ मुकाबला था. इस मामले में 24 प्लेऑफ मैच खेलकर सुरेश रैना उनसे पीछे हैं. दिल्ली के खिलाफ धोनी ने CSK को जिताने के लिए आखिरी ओवर में 13 रन चेज करने थे. उन्होंने ये काम 4 गेंदों पर ही कर लिया. इस तरह वो सबसे ज्यादा 7 बार आखिरी ओवर में 10 या उससे ज्यादा रन चेज करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस दौरान धोनी सबसे ज्यादा 25 बार नॉट आउट रहने वाले बल्लेबाज भी हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved