इंदौर। दिव्यांगों को नौकरी देने के लिए जहां कई निजी कम्पनी आगे आ रही हैं, वहीं शहर की बड़ी होटलों ने भी सहमति प्रदान की है। अभी 20 फरवरी को जो रोजगार मेला कलेक्टर की पहल पर आयोजित किया जा रहा है, उसमें शहर की बड़ी होटलों, जिनमें लेमन ट्री, शेरेटन ग्रैंड, मैरिएट, सायाजी, प्रेसिडेंट और श्रीमाया ने अपनी सहमति दी है। दूसरी तरफ टीसीएस ने डाटा एनालिस्ट के 800 पदों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए हैं। दरअसल केन्द्र और राज्य सरकार का जोर अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार दिलवाने का है।
विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर 20 फरवरी को जिले के दिव्यांगजनों के लिए रोजगार-स्वरोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में दिव्यांगजनों को नौकरी देने के लिए बड़ी संख्या में प्रायवेट कम्पनियां आगे आ रही हैं। दिव्यांगजनों को नौकरी देने के लिए अभी तक 31 कंपनियों-होटलों ने सहमति प्रदान की है। यह मेला ग्रामीण हाट बाजार ढक्कनवाला कुआं में प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। मेले में नौकरी देने के लिए होटल लेमन ट्री, होटल शेरेटन ग्रैंड, होटल मैरियट, होटल सयाजी, होटल प्रेसिडेंट, होटल श्रीमाया ने प्रमुख रूप से सहमति दी है।
इसी तरह निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित टेली परफॉर्मेंस, लाइफ स्टाइल प्राइवेट लिमिटेड, मैक्स रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, केमको च्यू फूड्स, राज वर्क इंडस्ट्रीज, विजयश्री पैकेजिंग, वन पाइंट वन टीम, टीम एचआर, आईसीआईसीआई डायरेक्ट, सक्सेस पॉइंट, एमजीसीआई इंस्टिट्यूट, अथर्व पैकेजिंग, ब्यूटी मार्ट, ईवा वॉटर प्यूरीफायर, शादी ब्याह.कॉम, रिलायंस स्मार्ट बाजार, फेवरेट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, समृद्धि एसोसिएट्स, क्रोमा, चॉइस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड, विशाल मेगा मार्ट, थिंकिंग बींस प्राइवेट लिमिटेड, यस कंप्यूटेक, मैक्सियस टेक्नोलॉजी के प्रतिनिधि भी मेले में उपस्थित रहकर दिव्यांगों को उनकी कार्य-कुशलता एवं शैक्षणिक योग्यता को दृष्टिगत रखते हुए नौकरी देंगे। इसी के साथ ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें स्वरोजगार की आवश्यकता है, उन्हें विभिन्न विभागों के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए संचालित योजनाओं का लाभ दिलाए जाने हेतु चिन्हांकित किया जाएगा, वहीं टीसीएस में डेटा एनालिस्ट के 800 पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय-कॉलेज से बीकॉम, बीएएफ, बीबीआई, बीबीए, बीबीएम, बीएमएस, बीए, बीएससी (नॉन सीएस और आईटी) स्ट्रीम नवीन स्नातक 2021, 2022, और 2023 में उत्तीर्ण होना चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार 21 से 24 फरवरी को प्रात: 10 से 12 बजे तक टीसीएस (सुपरकॉरिडोर , इंदौर) कैम्पस में साक्षात्कार अभियान में भाग ले सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved