• img-fluid

    सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात, इस राज्‍य में लागू हो सकती है पुरानी पेंशन नीति

    September 19, 2022

    चंडीगढ़: पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार (Aam Aadmi Party Government) ने कर्मचार‍ियों की पुरानी पेंशन प्रणाली को बहाल करने का बड़ा फैसला ल‍िया है. पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने इस मामले को लेकर बड़ा बयान द‍िया है. पद संभालने के बाद से आप सरकार एक के बाद एक बड़ा फैसला जनता के ह‍ित में ले रही है.

    मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है क‍ि पुराने पेंशन सिस्टम (Old Pension System) का बहाल करने पर व‍िचार व‍िमर्श क‍िया जा रहा है. आने वाले समय में पंजाब सरकार पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Restoration) पर काम करेगी. इस संबंध में पंजाब के मुख्य सचिव को पुराने पेंशन सिस्टम बहाली पर काम करने के लिए न‍िर्देश द‍िए गए हैं.


    पुरानी पेंशन बहाली के अपने वादे को पूरा करने के ल‍िए आम आदमी पार्टी सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है. उन्‍होंने कहा क‍ि पंजाब सरकार में कार्यरत कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं. उन्‍होंने यह बात भी दोहराई क‍ि चुनावों के समय आम आदमी पार्टी ने सरकारी कर्मचारियों से पुरानी पेंशन प्रणाली को बहाल करने का वादा क‍िया था.

    बताते चलें क‍ि पंजाब सीएम ने गत माह भी पंजाब में एक विधायक, एक पेंशन कानून लागू कर दिया था. दशकों पुराने एक से ज्यादा पेंशन मिलने वाले कानून को खत्म कर दिया गया. पंजाब में मान सरकार की तरफ से पास किए बिल को राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया जाएगा.

    Share:

    सरकारी जमीन पर गुमटी रखने और हटाने को लेकर दो पक्ष इस कदर भिड़े, दो जिंदा जले, एक गंभीर

    Mon Sep 19 , 2022
    इंदौर। पिछले दो दिनों से सिमरोल क्षेत्र में एक गुमटी और उसके आसपास की जमीन को लेकर चल रहा विवाद कल रात बढ़ गया और पुलिस की मौजदूगी में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि जिस पक्ष का गुमटी पर कब्जा था, उसे हटाने के लिए दूसरे पक्षों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved