चेन्नई। एक स्कूली छात्र (school students) ने आईआरसीटीसी (IRCTC) के ई-टिकट प्लेटफार्म (e-ticketing platform) पर एक ऐसी गड़बड़ी (error) पकड़ी, जिससे कस्टमर का डाटा लीक (customer data leak) होने की संभावना रहती थी। चेन्नई के इस 12वीं कक्षा के छात्र की तरफ से बुकिंग साइट पर इनसिक्योर डायरेक्ट ऑब्जेक्ट रेफरेंस Insecure Direct Object Reference (IDOR) की मौजूदगी को लेकर चेतावनी जारी करने के बाद आईआरसीटीसी (IRCTC) ने उसे सुधार लिया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) के आईटी विभाग ने शिकायत मिलने के बाद तत्काल उसका संज्ञान लिया और इस समस्या को दूर कर लिया। अधिकारी ने कहा, यह शिकायत 30 अगस्त को सामने आई थी और इसे 2 सितंबर को ठीक कर लिया गया था। अब हमारा ई-टिकट सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved