इंदौर। इंदौर की चोइथराम फल मंडी में आज बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। इस आग में चोइथराम फल मंडी की दो दुकानें जलकर खाक हो गई। वहीं, एक आयशर वाहन भी आग की चपेट में आया है। आग इतनी भीषण थी कि मंडी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
प्राप्त शुरुआती जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना दोपहर डेढ़ बजे की है। फ्रूट मंडी की दुकान नंबर 45 में आग लगी और इसने देखते ही देखते उग्र रूप धारण कर लिया। यह आग राहुल फ्रूट कंपनी नामक दुकान में लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसने पास ही अन्य दुकान (नंबर 66) को भी अपनी चपेट में ले लिया। इन दुकानों में रखे फल, कार्टून आदि सारा सामान जल गया। वहीं, फल खाली कर रही आयशर भी इस आग की चपेट में आ गई। यहां काम कर रहे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आज किन कारणों से लगी। संभवत: शार्ट सर्किट के कारण आज लगी और विकराल हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved