मंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार (Monday) को शेयर बाजार (Share Market) खुलने के साथ ही औंधे मुंह धड़ाम हो गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां 1200 अंक टूटकर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 16,000 के स्तर के नीचे कारोबार शुरू किया। फिलहाल, सेंसेक्स 1315 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा है, तो निफ्टी 15,833 के स्तर पर आ गया है।
इससे पहले बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुलकर अंत में जोरदार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 1017 अंक फिसलकर 54,303 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 276 अंक की कमी के साथ 16,202 के स्तर पर बंद हुआ था।
LIC Stock पर इन्वेस्टर्स की निगाहें
बहुप्रतीक्षित आईपीओ के बाद सरकारी बीमा कंपनी LIC का शेयर बाजार पर बुरा हाल बना हुआ है, कंपनी पहले ही अपने आईपीओ के इन्वेस्टर्स को 1.66 लाख करोड़ रुपये का नुकसान कर चुकी है। आज शुरुआती कारोबार में ही इस स्टॉक का भाव करीब 3.15 फीसदी टूटकर 700 रुपये से भी नीचे आ चुका है, दरअसल आज एलआईसी आईपीओ के एंकर इन्वेस्टर्स के लिए लॉक-इन पीरियड समाप्त हो रहा है। अभी तक जिस हिसाब से इसका शेयर गिरा है, पहले से ही इस बात की आशंका थी कि लॉक-इन समाप्त होते ही एंकर इन्वेस्टर्स बिकवाल हो जाएंगे।
अमेरिका में रिकॉर्ड महंगाई का प्रेशर
आज के कारोबार में घरेलू बाजार पर ग्लोबल मार्केट की गिरावट का भी दबाव है. अमेरिका में महंगाई और बढ़कर करीब 40 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई है, दूसरी ओर महंगी होती ब्याज दरों के कारण इकोनॉमिक ग्रोथ की रफ्तार सुस्त पड़ रही है। इन कारणों से अमेरिका में जल्दी ही मंदी का दौर शुरू होने की आशंका है। इनके कारण पिछले सप्ताह शुक्रवार अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी, डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Indutrial Average) 2.73 फीसदी, नास्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 3.52 फीसदी और एसएंडपी 500 (S&P 500) 2.91 फीसदी के नुकसान में रहा था। आज एशियाई बाजारों में भी भारी बिकवाली हो रही है, जापान का निक्की (Nikkei) 2.77 फीसदी के नुकसान के साथ कारोबार कर रहा है, हांगकांग का हैंगसेंग (Hangseng) 2.66 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 1.11 फीसदी के नुकसान में है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved