मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन गुरुवार को अमेरिकी बाजारों से मिले कमजोर रुख और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से निफ्टी 12,800 से नीचे, जबकि सेंसेक्स करीब 580 अंक लुढ़ककर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 580.09 अंक यानी 1.31 फीसदी लुढ़कर 43,599.96 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 166.55 अंक यानी 1.29 फीसदी गिरकर 12,771.70 पर बंद हुआ।
वहीं, निफ्टी में एसबीआई, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, आईटीसी, एनटीपीसी, टाटा स्टील और टाइटन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।
इसके अलावा निफ्टी बैंक इंडेक्स लगभग 3 फीसदी गिरा, जबकि इंफ्रा और आईटी सूचकांक प्रत्येक में 1 फीसदी गिरावट दर्ज की गई की। हालांकि, एनर्जी और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में समाप्त हुए। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved