img-fluid

अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास बड़ा धमाका, 20 से ज्यादा लोगों की मौत

January 11, 2023

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) में विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) के सामने बुधवार को दोपहर एक धमाका हुआ। सूत्रों ने कहा कि एंबुलेंस (Ambulances) को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक के मुताबिक, विस्फोट और गोलियों (explosions and gunfire) की आवाज विदेश मंत्रालय के गेट के ठीक बाहर सुनी गई।’ इस महीने की शुरुआत में भी काबुल में एक सैन्य हवाई अड्डे पर एक विस्फोट हुआ था। अफगान के आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता नफी तकूर के अनुसार, इस घटना में कई लोग मारे गए या घायल हुए।


समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, एक आत्मघाती हमलावर ने एक उपकरण में विस्फोट किया, जिसमें बीस से ज्यादा लोग हताहत हुए हैं। एएफपी ने एक ड्राइवर जमशेद करीम के हवाले से कहा, मैंने करीब 20-25 पीड़ितों को देखा। मुझे नहीं पता कि उनमें से कितने लोग मारे गए या घायल हुए है। करीम ने कहा, वह मेरी कारक के पास से गुजरा और कुछ सेकंड बाद जोरदार धमाका हुआ। स्थानीय मीडिया ने भी निवासियों औऱ सूत्रों के हवाले मंत्रालय के पास जोरदार धमाका होने की सूचना दी है। तालिबान द्वारा संचालित विदेश मंत्रालय और आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ताओं ने इस पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

Share:

MP: भाजपा नेता की सड़क हादसे में मौत

Wed Jan 11 , 2023
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara District) के भाजपा नेता और पेंच परियोजना के डूब प्रभावितों (drowning victims) के लिए संघर्षरत किसान संघर्ष समिति के नेता राकेश वर्मा (Rakesh Verma) की सड़क हादसे में मौत हो गई। इससे उनके समर्थकों में शोक व्याप्त है। दुर्घटना लालू पिपरिया-जमुनिया (Lalu Pipariya-Jamunia) मार्ग की बताई जा रही है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved