• img-fluid

    अफगानिस्तान के काबुल में बड़ा धमाका, तालिबान सरकार के मंत्री की मौत

  • December 11, 2024

    नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में एक बड़ा विस्फोट हुआ है. सूत्रों के अनुसार, बुधवार को काबुल में शरणार्थी मंत्रालय के परिसर (Ministry premises) में हुए विस्फोट में तालिबान के शरणार्थी मंत्री खलील रहमान हक्कानी और उनके 3 बॉडीगार्ड्स समेत 12 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला उस समय हुआ जब हक्कानी खोस्त से आए लोगों के एक समूह की मेज़बानी कर रहे थे.

    तालिबान सरकार ने ‘The Khorasan Diary’ से बातचीत में इस घटना की पुष्टि की है. राजधानी काबुल में मंत्रालय के परिसर में यह विस्फोट कैसे हुआ और किन लोगों ने अंजाम दिया इसे लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. अब तक मिले इनपुट्स के आधार पर इसे एक आत्मघाती हमला माना जा रहा है.


    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाके में आत्मघाती हमलावर की भी मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. खलील रहमान हक्कानी, तालिबान के आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा और हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख व्यक्तियों में से थे, उन्हें अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान की वापसी के बाद 7 सितंबर 2021 को शरणार्थियों के कार्यवाहक मंत्री के तौर पर नियुक्त किया गया था.

    शुरुआती रिपोर्टों से दावा किया जा रहा है कि यह हमला इस्लामिक स्टेट और तालिबान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच एक टारगेटेड अटैक हो सकता है, हालांकि इस मामले में अभी तक किसी संगठन का हाथ सामने नहीं आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट के खुरासान प्रांत (ISIS-K) ने अक्सर ऐसे हमले किए हैं, जिसका हाल के महीनों में तालिबान सरकार के साथ तनाव बढ़ गया है.घटना की पूरी जानकारी के लिए फिलहाल जांच की जा रही है.

    Share:

    एनडीए के नेता ही सदन को चलने देना नहीं चाहते - टीएमसी सांसद सुष्मिता देव

    Wed Dec 11 , 2024
    नई दिल्ली । टीएमसी सांसद सुष्मिता देव (TMC MP Sushmita Dev) ने कहा कि एनडीए के नेता ही (NDA Leaders themselves) सदन को चलने देना नहीं चाहते (Do not want to let the House Function) । तृणमूल कांग्रेस की नेता और राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव ने संसद न चलने देने का आरोप एनडीए पर लगाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved