img-fluid

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बड़ी मुठभेड़, एक आतंकी हुआ ढेर

May 07, 2024


कुलगाम. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में सुरक्षाबलों (Security Forces) के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी (terrorist) मारा (killed) गया है. सूत्रों ने इसके साथ ही बताया कि इलाके में दो आतंकवादी और एक ओवर ग्राउंड वर्कर को चारों तरफ से घेरा हुआ है और इलाके में तलाशी अभियान जारी है.


बता दें कि कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार तड़के ही मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद उन्हें ठिकाने से बाहर निकालने के लिए एक अभियान शुरू किया गया.

इस दौरान जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उन पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. दोनों ओर से फायरिंग अभी जारी है. कुलगाम में मुठभेड़ पुंछ आतंकी हमले के बाद हुई है, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था और चार अन्य घायल हो गए थे.

कुलगाम में मुठभेड़ ऐसे समय हुई है जब राजनीतिक दल अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं. कुलगाम इसी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है.

Share:

सियासी बयानबाजी के बीच लालू यादव की दो टूक, बोले-मुस्लिमों को मिलना चाहिए आरक्षण

Tue May 7 , 2024
पटना. बिहार (Bihar) के पूर्व सीएम (CM) और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने मुस्लिम (Muslims) आरक्षण (reservation) को लेकर बड़ा बयान दिया है. लालू यादव ने दो टूक कहा है कि मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए. लालू यादव ने बिहार में लालू-राबड़ी राज (Lalu-Rabri Raj) में जंगलराज के आरोपों पर भी पलटवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved